ईडी ने पहली बार साइबर अपराधियों पर दर्ज किया था मनी लांड्रिंग केस
देश में पहली बार ईडी ने साइबर अपराध मामले में बीते 6 अगस्त 2018 को मनी लांड्रिंग की शिकायत दर्ज की थी. झारखंड के जामताड़ा जिले में कुल 2.49 करोड़ रुपये के मनी लांड्रिंग मामले में जामताड़ा जिले के प्रदीप मंडल, युगल मंडल और संतोष यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. प्राथमिकी में प्रदीप मंडल पर साइबर अपराध के जरिये एक करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है. इसे भी पढ़ें- जेल">https://lagatar.in/five-prisoners-serving-life-imprisonment-will-be-released-from-jail-on-time-were-behind-bars-for-more-than-15-years/36045/">जेलसे असमय छूटेंगे उम्रकैद की सजा काट रहे पांच कैदी, 15 साल से अधिक समय से सलाखों के पीछे थे जबकि युगल मंडल और अन्य पर साइबर अपराध के जरिए 99 लाख रुपये की ठगी का आरोप है. वहीं तीसरी प्राथमिकी में संतोष यादव पर 50 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया गया था. अधिकतर मामले साइबर ठगी से संबंधित हैं, जिसमें साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बनकर अलग-अलग सिमकार्ड से लोगों को फोन कर उनका पिन व अन्य गोपनीय जानकारी हासिल कर उनके खाते से रुपये उड़ा लेते हैं. ये साइबर अपराधी जामताड़ा के अलावा पड़ोसी जिले गिरिडीह, दुमका, देवघर में भी अपनी पकड़ बनाए हुए हैं.
साइबर अपराधी का बैंक खाता जब्त कर चुकी है ईडी
पूर्व में ईडी की टीम ने एसबीआइ की मुरलीपहाड़ी शाखा पहुंचकर साइबर अपराधी प्रदीप मंडल से जुड़े खाते से एक लाख रुपये जब्त किया था. इसके बाद ईडी की टीम ने लगातार">http://lagatar.in">लगातारजामताड़ा व देवघर पहुंचकर वहां के साइबर अपराधियों की संपत्ति का ब्योरा जुटाया था. कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, अब सिर्फ जब्ती बाकी है. इसे भी पढ़ें- विधायक">https://lagatar.in/mla-deepika-pandey-singh-accused-the-engineers-said-investigation-is-going-on-yet-payment-is-made-to-the-contractor/36010/">विधायक
दीपिका पांडे सिंह ने इंजीनियरों पर लगाया आरोप, कहा- जांच चल रही, फिर भी ठेकेदार को कर दिया पेमेंट

Leave a Comment