Ranchi: निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के पति और पल्स अस्पताल के मालिक अभिषेक झा, CA सुमन कुमार, JE राम विनोद सिंह, राजेंद्र जैन, जय किशोर चौधरी और शशि प्रकाश के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर ED की विशेष अदालत संज्ञान ले लिया है. जिसके बाद इन लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है. कानून के जानकारों के मुताबिक़ कोर्ट द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद उक्त सभी के विरुद्ध सम्मन जारी हो सकता है. पढ़ें – झारखंड पुलिस ने 700 नक्सली किए गिरफ्तार, 11 मार गिराए, 301 हथियार किए बरामद
इसे भी पढ़ें – निलंबित IAS पूजा की जमानत का इंतजार बढ़ा, अगली सुनवाई 26 जुलाई को
ईडी ने 5000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है
मनरेगा घोटाला मामले में ED ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. ED की टीम कोर्ट में लगभग 5000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. जिसमें पूजा सिंघल के सारे कारनामों की विस्तृत जानकारी कोर्ट को दी गई है. ईडी ने अपनी चार्जशीट में पूजा सिंघल के पूरे नेक्सस की जानकारी भी कोर्ट को दी और चार्जशीट में इस केस से जुड़ी कई अहम जानकारियां भी दी है. ED के अधिकारी दो बड़े बक्सों में चार्जशीट लेकर कोर्ट पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें – संसद परिसर में विपक्ष का महंगाई, जीएसटी, गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर हल्ला बोल, लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
पांच मई को पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी
ईडी ने पांच मई को पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसके बाद ईडी ने पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह को गिरफ्तार किया था. दोनों से 14 दिनों की पुलिस हिरासत में पूछताछ की गई, जिससे ईडी को बेहिसाब पैसे और आवास के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली. इसके अलावा कई जिले के डीएमओ के खिलाफ मिले सबूतों की जांच चल रही है. बता दें कि ईडी ने छापेमारी के दौरान सुमन सिंह के आवास और कार्यालय से 19.31 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई थी.
इसे भी पढ़ें – बोकारो : अनियंत्रित कार ने घर में सोये व्यक्ति को रौंदा, मौत, आक्रोशितों ने की सड़क जाम
Leave a Reply