Bokaro : जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी के पास एक कार ने घर के आंगन में सोये व्यक्ति को रौंद डाला. जिससे घटनास्थल पर भी उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान 60 वर्षीय भूटानीडीह निवासी मोची कर्मकार के रूप में हुई है. घटना के बाद ग्रामीणों ने जैनामोड़ फुसरो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. जिसकी वजह से घंटों तक यातायात बाधित रही. (पढ़ें, कोयला कारोबारी को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी मैनेजर राय को धनबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार)
ग्रामीणों ने घंटों की सड़क जाम
मौके पर पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और समझा-बुझाकर जाम हटवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चास अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. मौके पर आजसू के केंद्रीय सचिव काशीनाथ सिंह भी पहुंचे.
इसे भी पढ़ें : ड्रैगन की चाल, इधर बातचीत, उधर पैंगोंग झील के पास चीनी सेना ने किया युद्धाभ्यास, वीडियो सामने आया
कार सवार हो गये फरार
सूचना मिलने पर पेटरवार थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तब तक कार पर सवार तीनों व्यक्ति वहां से भाग गये. पुलिस ने गाड़ी को भी जप्त कर लिया. जांच में पुलिस को कार से नशीले पदार्थ मिले हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : अरुणाचल प्रदेश : चीन बॉर्डर पर निर्माण कार्य में लगे 19 मजदूरों की मौत, कुमी नदी में डूबने की आशंका
कार ने घर के चारदीवारी को तोड़ते हुए व्यक्ति को रौंदा
घटना के संबंध में बताया जाता है कि देर रात करीब 2 बजे कार तेज रफ्तार में आ रही थी. कार की रफ्तार तेज होने के कारण कार अनियंत्रित हो गयी और घर के चारदीवारी को तोड़ते हुए सोए हुए व्यक्ति को चपेट में ले लिया. जिससे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें : गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 269 अंक टूटा, एचसीएल टेक के शेयर 1.31 फीसदी लुढ़के
Leave a Reply