Ranchi: झारखंड में कई चर्चित मामले का जांच कर रहे ईडी के डिप्टी डायरेक्टर देवव्रत झा का तबादला कर दिया गया है. देवव्रत झा ईडी के रांची जोनल ऑफिस में पदस्थापित थे. उनका तबादला कोलकाता कर दिया गया, साथ ही उनके जगह राकेश कुमार को ईडी के रांची जोनल ऑफिस में पदस्थापित किया गया है. रांची में पोस्टेड रहे देवव्रत झा को प्रोन्नति के बाद रांची जोनल आफिस 1 का प्रभारी बनाया गया था. असिस्टेंट डायरेक्टर से डिप्टी डायरेक्टर रैंक में उनकी प्रोन्नति हुई थी. झा रांची जमीन घोटाले समेत कई महत्वपूर्ण कांडों के अनुसंधान से जुड़े रहे हैं. इनमें कथित भूमि घोटाला, शराब घोटाला और मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) एवं अन्य योजनाओं में कथित अनियमितताओं से संबंधित भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों और वरिष्ठ नौकरशाहों के खिलाफ दर्ज मामले शामिल हैं. इसे भी पढ़ें – सैम">https://lagatar.in/sam-pitroda-supported-china-said-indias-attitude-is-confrontational-bjp-lashed-out-said-this-is-an-attack-on-indias-identity-diplomacy-and-sovereignty/">सैम
पित्रोदा ने चीन की तरफदारी की, कहा, भारत का रवैया टकराव वाला… भाजपा बरसी, कहा, यह भारत की अस्मिता, कूटनीति और संप्रभुता परआघात हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
झारखंड में कई चर्चित मामले की जांच कर रहे ED के डिप्टी डायरेक्टर देवव्रत झा का तबादला

Leave a Comment