Ranchi: प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने पिछले 10 साल में 193 राजनीतिज्ञों के खिलाफ मामले दर्ज किये. हालांकि इस अवधि में सिर्फ दो मामलों में ही सजा हुई. सीपीआइ(एम) के राज्यसभा सदस्य एए रहीम द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में केंद्र सरकार ने सदन में यह जानकारी दी.
राज्यसभा सदस्य एए रहीम ने यह पूछा था कि पिछले 10 साल में इडी ने कितने राजनीतिज्ञों के खिलाफ मामले दर्ज किये. इन मामलों का परिणाम क्या हुआ. सांसद ने सरकार ने इस बिंदु पर राज्यवार मामलों और सजा का ब्योरा मांगा था.
इस सवाल के जवाब में वित्त मंत्रालय की ओर से राज्य़ मंत्री पंकज चौधरी ने जवाब दिया. हालांकि उन्होंने राज्यवार ब्योरा नहीं दिया. एए रहीम के सवाल के जवाब में सिर्फ वर्षवार दर्ज मामलों का ब्योरा दिया गया.
सरकार द्वारा पेश किये गये जवाब के हिसाब से राजनीतिज्ञों के खिलाफ सबसे ज्यादा मामले 2019-20 से 2023-24 तक की अवधि में दर्ज किये गये. 2016-17 और 2019-20 में दर्ज मामलों में एक-एक में सजा हुई.