के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा- पुतिन को कई बार फोन किया, नहीं मिली कोई प्रतिक्रिया
लालू यादव फिलहाल जेल में बंद है
बता दें कि बीते मंगलवार को लालू यादव को चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में 5 साल की सजा और 60 लाख रुपये की जुर्माना लगाया गया है. प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने यहां बताया कि दुमका कोषागार से धन गबन के मामले में अपना फैसला सुनाते हुए अप्रैल 2018 में रांची में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने निदेशालय को निर्देश दिया था कि इस घोटाले की रकम से खरीदी गयी अवैध संपत्ति की जांच कर उनकी जब्ती की कार्रवाई की जाए. बता दें कि आदेश देवघर कोषागार मामले में भी आया था और इन दोनों फैसलों के आलोक में ईडी ने दो मामले दर्ज किये है. चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में भी सीबीआई के न्यायाधीश एस के शशि का भी विस्तृत फैसला आ गया है जिसमें उन्होंने चारा घोटाले में लालू प्रसाद समेत सभी जीवित या मृत दोषियों की अवैध परिसंपत्तियों का पता लगाकर उन्हें जब्त करने का सुझाव ईडी को दिया है. इसे भी पढ़ें - गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-rahul-gandhi-surrounds-pm-modi-on-6-thousand-crore-coal-scam-demands-inquiry-by-supreme-court-judge/">गुजरात: 6 हजार करोड़ के कोयला घोटाले पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा, सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग
लालू को अब ईडी का सामना करना पड़ेगा
ईडी के अधिकारियों ने बताया कि अब निदेशालय डोरंडा मामले में भी सीबीआई अदालत के आदेश का अध्ययन कर उचित कार्रवाई शीघ्र करेगा. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को अब ईडी का सामना करना पड़ेगा. सीबीआई अदालत देवघर और दुमका मामलों में लालू प्रसाद एवं उनके अन्य सहयोगियों को पहले ही दोषी करार देकर सजा सुना चुकी हैं. ये दो मामले झारखंड के देवघर कोषागार से 3.76 करोड़ रुपये और दुमका कोषागार से 34.91 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के हैं. इसे भी पढ़ें -व्लादिमिर">https://lagatar.in/vladimir-putin-announced-war-then-indian-stock-market-was-shocked-sensex-fell-by-more-than-13-hundred-points/">व्लादिमिरपुतिन ने किया जंग का एलान, तो भारतीय शेयर बाजार सहम गया, सेंसेक्स 13 सौ अंक से ज्यादा गिरा
लालू के अलावा अन्य लोगों पर भी मुकदमा दर्ज की गई है
ईडी ने लालू के अलावा अजीत कुमार वर्मा, अरुण कुमार सिंह, विमल कांत दास, गोपीनाथ दास, कृष्णा कुमार प्रसाद, मनोरंजन प्रसाद, महिंदर सिंह बेदी, नंदकिशोर प्रसाद, नरेश प्रसाद, ओम प्रकाश दिवाकर, पंकज मोहन भुज, फूलचंद सिंह, पीतांबर झा, राधा मोहन मंडल, राजकुमार शर्मा उर्फ राजा राम जोशी, रघुनंदन प्रसाद, राजेंद्र कुमार बगरिया और शरदेंदु कुमार दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है. इसे भी पढ़ें -हार्डकोर">https://lagatar.in/hardcore-naxalite-bhagwan-kisku-arrested-was-involved-in-many-incidents-including-blowing-up-bridges-and-towers/">हार्डकोरनक्सली भगवान किस्कू गिरफ्तार, पुल और टावर उड़ाने समेत कई घटनाओं में था शामिल [wpse_comments_template]

Leave a Comment