Ranchi : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड में 521 करोड़ की ठगी मामले में ECIR दर्ज कर ली है. एजेंसी ने चिटफंड कंपनी MAXIZONE के निदेशक चंद्रभूषण सिंह उर्फ दीपक सिंह और उसकी पत्नी प्रियंका सिंह के खिलाफ जमशेदपुर के साकची और मानगो थाना में दर्ज प्राथमिकी को टेकओवर किया है.
ED ने चिटफंड घोटाले से जुड़े इस मनी लॉन्ड्रिंग केस में ECIR संख्या 9/2025 दर्ज की है. ECIR दर्ज करने के बाद ED ने चंद्रभूषण सिंह और उसकी पत्नी प्रियंका सिंह से जेल में पूछताछ करने की अनुमति भी ले ली है और कोर्ट की अनुमति के बाद अब ED दोनों गिरफ्तार आरोपियों से जेल में तीन दिनों तक पूछताछ करेगी.
इस मामले में अब तक की जांच में यह जानकारी सामने आई है कि चंद्रभूषण सिंह और प्रियंका सिंह ने MAXIZONE नामक कंपनी का निबंधन जमशेदपुर के पते पर कराया था. लोगों को कम समय में ज्यादा रिटर्न का लालच देकर दोनों ने लोगों से 521 करेड़ रुपये की ठगी की.
चंद्रभूषण सिंह और प्रियंका सिंह के खिलाफ जमशेदपुर में तीन प्राथमिकी दर्ज है. इसके अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक मे भी इस कंपनी के खिलाफ ठगी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज है.
ईडी ने 16 सितंबर को MAXIZONE कंपनी के झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक के ठिकानों पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान ठगी से संबंधित कई दस्तावेज जब्त किये गये. इस दौरान एजेंसी को चंद्रभूषण के नाम पर बने फर्जी आधार कार्ड भी मिले, जिसे जब्त कर लिया गया है.
Leave a Comment