New Delhi : कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की मुसीबत बढ़ गयी है. काले धन और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े हाई-प्रोफाइल केस में ED ने पहली बार आधिकारिक तौर पर रॉबर्ट वाड्रा आरोपी बनाया है.
ED files fresh chargesheet in Sanjay Bhandari case, adds Robert Vadra as accused
— ANI Digital (@ani_digital) November 20, 2025
Read story @ANI | https://t.co/2blvrGyxZW#ED #RobertVadra #SanjayBhandari pic.twitter.com/l4Jf5XfIJV
खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय(ED)ने लंदन की प्रॉपर्टी और कथित काले धन के लेनदेन से जुड़े मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में नयी चार्जशीट दाखिल कर दी है. यह मामला यूके के डिफेंस डीलर संजय भंडारी से जुड़ी संदिग्ध लेनदेन की जांच से जुड़ा हुआ है.
याद करें कि ED ने इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा का बयान जुलाई में PMLA के तहत रिकॉर्ड किया था. ED का आरोप है कि रॉबर्ट वाड्रा और डिफेंस डीलर संजय भंडारी के बीच वित्तीय लेनदेन का लिंक मिला हैं. इस लिंक में विदेशी प्रॉपर्टी और फंड ट्रांसफर की जांच भी शामिल है.
केस के जानकारों को कहना है कि नयी चार्जशीट दाखिल किया जाना केस का टर्निंग पॉइंट है, क्योंकि पहली बार रॉबर्ट वाड्रा को प्रत्यक्ष आरोपी के रूप में चार्जशीट में नामित किया गया है.
खबरों के अनुसार राउज एवेन्यू कोर्ट जल्द ही इस चार्जशीट पर संज्ञान लेगा. चार्जशीट में रॉबर्ट वाड्रा की नाम 9वें नंबर का आरोपी के रूप में शामिल है. अदालत 6 दिसंबर को इस पर विचार करेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment