Search

ED के हाथ लगा सबूत, CO ऑफिस की फाइल में लिखा मिला-CMO URGENT PINTU और CM बड़गाईं भुइंहरी

Vinit Abha Upadhyay /saurav   Ranchi :  झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम मामले में ED को अब तक की जांच में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं. ED को बड़गाईं अंचल में हुई छापेमारी के दौरान तीन ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिसपर लिखी बातें काफी चौंकाने वाली हैं. ED को जो पहला दस्तावेज मिला है ,उसपर लाल कलम से भुंइहरी सीएम बड़गाईं लिखा हुआ है.

इसी पेज में पिंटू भी लिखा गया था,जिसे कलम से काट दिया गया  

ED के हाथ जो दूसरा दस्तावेज लगा है, उसपर नीली कलम से CMO URGENT लिखा हुआ है और उसके नीचे अंडरलाइन किया हुआ है. इसी पेज में पिंटू भी लिखा गया था, जिसे कलम से काट दिया गया था. तीसरे पन्ने में पीले रंग के पेपर पर मोटे मोटे अक्षरों में लाल रंग की कलम से CM बड़गाईं भुइंहारी लिखा हुआ है. एजेंसी ने ये सभी दस्तावेज सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किये हैं.

हेमंत सोरेन व अन्य के खिलाफ ED ने प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन (PC) दायर की है

दरअसल झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं अन्य के खिलाफ ED ने प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन (PC) दायर की है जिसपर कोर्ट ने संज्ञान भी ले लिया है. शनिवार (30) मार्च को रांची PMLA  (प्रीवेन्शन ऑफ़ मनी लाउंड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में ED के अधिकारियों ने  लगभग 5500 पन्नों की प्रॉसिक्यूशन कम्प्लेन (PC)  दाखिल की है.जिसमें इस बात की विस्तृत जानकारी दी गयी है कि लैंड स्कैम के जरिए कैसे मनी लॉन्ड्रिंग की गयी. इस केस के प्रमुख आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बड़गाईं अंचल के हल्का कर्मचारी भानु प्रताप फिलहाल बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में बंद हैं.

विनोद सिंह, राजकुमार पाहन, हिलेरियस कच्छप पर गिरफ़्तारी की तलवार लटकी 

PMLA कोर्ट द्वारा संज्ञान लिये जाने के बाद अब आर्किटेक्ट विनोद सिंह, राजकुमार पाहन और हिलेरियस कच्छप पर गिरफ़्तारी की तलवार लटकने लगी है, क्योंकि अदालत ने आर्किटेक्ट विनोद सिंह, राजकुमार पाहन और हिलेरियस कच्छप के विरुद्ध समन जारी करने का निर्देश दिया है.  .बता दें कि हेमंत सोरेन को इस्तीफा देने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 31 जनवरी की रात को गिरफ्तार कर लिया गया था. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लैंड स्कैम से जुड़े मामले में सात घंटे से ज्यादा देर तक की गयी  पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp