Bhopal : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग ने परिवहन विभाग (मध्य प्रदेश) के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर स्थित ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है. खबरो के अनुसार ईडी और इनकम टैक्स के अधिकारी आज शुक्रवार सुबह साढ़े 5 बजे सौरभ शर्मा के विभिन्न ठिकानों पर पहुंचे. सूत्रों के अनुसार जांच में ईडी के हाथ सौरभ शर्मा की काली कमाई से जुड़े अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं.
ईडी ने 23 दिसंबर को सौरभ शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है
ईडी ने 23 दिसंबर को सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जान लें कि परिवहन विभाग में आरक्षक जैसे छोटे पद पर रहकर करोड़ों की कमाई करनेवाला सौरभ शर्मा इन दिनों सुर्खियों में है. 19 दिसंबर को लोकायुक्त ने सौरभ के अरेरा कॉलोनी स्थित मकान ई-7, 78 और ई-7, 657 पर एक साथ कार्रवाई की थी. खबरों के अनुसार इसमें एक मकान सौरभ के जीजा के नाम है. एक मकान में जयपुरिया स्कूल का ऑफिस चल रहा था.
टीम अपने साथ मेटल डिटेक्टर सहित अन्य उपकरण लेकर पहुंची
ईडी की टीम ने इन दोनों मकानों पर रेड की है. सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम अपने साथ मेटल डिटेक्टर सहित अन्य उपकरण लेकर पहुंची है, जिससे यह दानकारी सामने आ सके कि घर में कहीं किसी स्थान पर कोई गोपनीय दस्तावेज और सोना-चांदी छिपाकर तो नहीं रखा गये हैं. ईडी टीम सीआरपीएफ के जवानों के साथ पहुंची हैं. मध्य प्रदेश प्रशासन सौरभ शर्मा के भारत लौटने का इंतजार कर रहा है. सौरभ अभी दुबई में है. दुबई से उसकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. सौरभ शर्मा की अग्रिम जमानत निरस्त हो चुकी सौरभ के वकील राकेश पाराशर ने भोपाल कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका डाली थी, वो रिजेक्ट हो गयी.
9 दिसंबर को भोपाल के जंगल में मिली इनोवा क्रिस्टा से 52 किलोग्राम सोना मिला
बता दें कि 19 दिसंबर की रात भोपाल के मेंडोरा जंगल में मिली इनोवा क्रिस्टा कार से 52 किलोग्राम सोना और 10 करोड़ रुपए नकद मिले थे. यह सौरभ शर्मा के थे. लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद सौरभ शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी थी. उस समय आयकर विभाग द्वारा सौरभ शर्मा के घर और ऑफिस सहित अन्य ठिकानों पर छापा मारा गया था. इस दौरान भारी संख्या में नकदी व सोने-चांदी की कई ईंट बरामद हुईं थी..
सौरभ के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
काली कमाई से धनकुबेर बने परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को ढूंढने के लिए एजेंसियां सक्रिय हैं. आयकर विभाग के पत्राचार के बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सौरभ के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया था. खबरों के अनुसार लोकायुक्त -पुलिस ने लुकआउट नोटिस की प्रक्रिया शुरू कर दी है. लोकायुक्त ने इस संबंध में मध्यप्रदेश सीआईडी को पत्र भेजा है. सीआईडी यह पत्र इंटरपोल को प्रेषित करेगी.