तो भीषण गर्मी और उसपर लोकल फॉल्ट से पावरकट ने बढ़ायी परेशानी
कमीशनखोरी मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं मंत्री आलमगीर
बता दें कि टेंडर कमीशनखोरी मामले में ईडी अब तक विभाग के मंत्री आलमगीर आलम, संजीव लाल, जहांगीर आलम, मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम, सीए मुकेश मित्तल सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. ईडी ने लगातार दो दिनों तक पूछताछ करने के बाद आलमगीर आलम को 15 मई को गिरफ्तार कर लिया था. अभी वह ईडी की ही हिरासत में हैं. ईडी उनसे पूछताछ कर रही है. ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े कई लोगों की गिरफ्तारी के बाद ईडी के हाथ कई सबूत लगे हैं, जिससे लगातार नये-नये खुलासे हो रहे हैं. खुलासा हुआ है कि एक एक्सेल शीट में कथित तौर पर कमीशनखोरी का हिसाब रखा जाता था, जिसमें मनीष रंजन का नाम भी था. उसी के आधार पर मनीष रंजन को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.ईडी का दावा-मंत्री से अधिकारी तक लेते थे टेंडर में कमीशन
ईडी ने कोर्ट में खुलासा किया था कि ग्रामीण विकास विभाग के टेंडर में अधिकारी से लेकर मंत्री तक कमीशन लेते थे. ज्ञात हो कि आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उसके निजी सहायक जहांगीर आलम के घर पर छापेमारी में ईडी को 35 करोड़ रीपये मिले थे. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद मंत्री आलमगीर आलम से पूछताछ हुई और ईडी ने उनको भी गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें - राजमहल">https://lagatar.in/rajmahal-independent-candidate-lobin-hembram-expelled-from-jmm-said-vijay-hansda-is-not-jharkhandi-at-all-i-am-in-gurujis-heart/">राजमहल: झामुमो से निष्कासित निर्दलीय प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम ने कहा, विजय हांसदा झारखंडी है ही नहीं…मैं गुरुजी के दिल में हूं…
Leave a Comment