Search

ईडी जांच में खुलासा तीन हजार करोड़ का है टेंडर कमीशन घोटाला

Ranchi : झारखंड में टेंडर कमीशन घोटाले का प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रही है. जांच में ईडी ने दावा किया है कि यह तीन हजार करोड़ रुपये का बड़ा घोटाला है. इस घोटाले में अर्जित रुपये विदेश भी भेजा गया है. ईडी ने हेमंत सोरेन को अंतरिम जमानत से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में टेंडर घोटाले की चल रही जांच का भी आंशिक खुलासा किया है. ईडी हाल ही में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को टेंडर घोटाले में गिरफ्तार किया है. आलमगीर पर आरोप है कि कमीशन के लिये चयनित ठेकेदारों को टेंडर आवंटित करते थे.

मंत्री आलमगीर जांच में नहीं कर रहे सहयोग

ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम की रिमांड के लिए दिये आवेदन में कोर्ट को बताया कि ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम टेंडर घोटाले की जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. ईडी ने कहा कि जब्त की गयी सामग्रियों, दस्तावेजों, रिकॉर्डों से नये तथ्य सामने आये हैं, जिनका आलमगीर से आमना-सामना कराने की जरुरत है. डिजिटल रिकॉर्ड भारी मात्रा में है. विभिन्न डिजिटल उपकरणों से डाटा निकालने का काम अभी भी जारी है. साथ ही संजीव लाल और जहांगीर आलम से पूछताछ के दौरान कई नये तथ्य सामने आये हैं. इन तथ्यों का मंत्री के साथ सामना कराने और पुष्टि करने की जरुरत है, क्योंकि आलमगीर धन के स्रोत यानी अपराध की आय के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां छिपा रहे हैं और अपने जवाबों में भी टालमटोल कर रहे हैं.

वीरेंद्र राम कमीशन का निर्धारित हिस्सा मंत्री आलमगीर देता था

दरअसल 6 मई को ईडी ने संजीव और जहांगीर के परिसरों में छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी ने उनके ठिकानों से 37.5 करोड़ रुपये नगद बरामद किये थे. इसके बाद ईडी ने आलमगीर आलम को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था. दो दिनों तक लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने 13 मई को आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया था. यह मामला वीरेंद्र कुमार राम से जुड़ा है, जिन्हें पिछले साल 23 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. वह झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल और ग्रामीण कार्य विभाग दोनों में मुख्य अभियंता के पद पर तैनात थे. वीरेंद्र राम निविदा आवंटन के लिए कमीशन इकट्ठा करता था. आरोप है कि उक्त कमीशन का 1.5% का निर्धारित हिस्सा मंत्री आलमगीर आलम को देता था. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/a-bus-going-on-election-duty-hits-a-bike-rider-in-ranchis-harmu-road-youth-dies/">रांची

के हरमू रोड में चुनाव ड्यूटी में जा रही बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp