Search

ईडी को अर्पिता के फ्लैट से गायब 4 लग्जरी कारों की तलाश, मुखर्जी ने कहा, पैसे पार्थ के, मुझे कमरों में जाने की इजाजत नहीं थी

Kolkata : शिक्षा घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय को अब 4 लग्जरी कारों की तलाश है, जो गायब हो गयी हैं. बता दें कि ईडी ने हाल ही में पूर्व मंत्री पार्थ की करीबी अर्पिता मुखर्जी के ही आवास से 50 करोड़ रुपये की नगदी सहित भारी मात्रा में गहने और विदेशी मुद्रा बरामद हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अर्पिता मुखर्जी के डायमंड सिटी कॉम्प्लैक्स से 4 लग्जरी गाड़ियां गायब हैं. सूत्रों बताते हैं कि मुखर्जी के गिरफ्तार होने के बाद से ही ये गाड़ियां गायब हो गयी हैं. इसे भी पढ़ें : असम">https://lagatar.in/news-of-the-revelation-of-al-qaeda-terror-module-in-assam-12-jihadis-arrested-two-madrassas-sealed/">असम

में अल कायदा टेरर मॉडयूल के खुलासे की खबर, दो मदरसे सील किये गये, 12 जिहादी पुलिस की गिरफ्त में

CCTV फुटेज देखे जा रहे हैं

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने कहा कि गायब हो गयी चार गाड़ियों की तलाश की जा रही है. इन गाड़ियों में मर्सिडीज, एक ऑडी और दो होंडा सिटीज शामिल हैं. ED के अधिकारियों ने कहा कि ये गाड़ियां दक्षिण कोलकाता के फ्लैट से गायब हैं. हालांकि एजेंसी ने बेसमेंट में पार्क की गयी एक ऑडी को जब्त किया है. अन्य वाहनों को ट्रैस करने की कोशिश जारी हैं. उसके लिए CCTV फुटेज देखे जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-29th-july-monsoon-session-strategy-of-pros-and-cons/">सुबह

की न्यूज डायरी।।29 जुलाई।।मॉनसून सत्र: पक्ष-विपक्ष की बनी रणनीति।।अभिषेक प्रसाद के पत्थर खदान की ED जांच शुरू।।प्राइवेट यूनिवर्सिटीज पर राज्यपाल सख्त।।21 अगस्त को नहीं होगी JSSC की परीक्षा।।कांग्रेस प्रभारी ने क्रॉस वोटिंग पर मांगी रिपोर्ट।।जस्टिस चंद्रचूड़ मीडिया पर बरसे।।समेत अन्य खबरें और वीडियो।।

ED लगातार मुखर्जी से सवाल पूछ रही है

खबर है कि ED लगातार मुखर्जी से सवाल पूछ रही है. इस क्रम में अर्पिता मुखर्जी ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि फ्लैट के कमरों में राशि रखी गयी थी. ईडी अधिकारी के अनुसार मुखर्जी ने दावा किया है कि उन्हें इन कमरों में जाने की इजाजत नहीं थी. जांच एजेंसी के अधिकारी के अनुसार, अर्पिता मुखर्जी ने दावा किया है कि रुपये पार्थ चटर्जी के हैं. वह(पार्थ) और उनके लोग फ्लैट पर आते थे और पैसा रख जाते थे. अर्पिता ने दावा किया है कि उन्हें रुपयों के रखे जाने की जानकारी थी, लेकिन मात्रा के बारे में नहीं पता था, क्योंकि वह इन कमरों में नहीं जा सकती थीं. बता दें कि ईडी ने दक्षिण कोलकाता वाले फ्लैट से लगभग 21 करोड़ रुपये बरामद किये थे. इसके बाद पार्थ चटर्जी और मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद बुधवार को ईडी को बेलघारिया फ्लैट से 28 करोड़ रुपये और मिले थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp