Search

CM के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू से तीसरे दिन भी ED कर रही पूछताछ

Ranchi :  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू आज  एक बार फिर ईडी ऑफिस पहुंचे हैं. ईडी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है. लगातार तीसरे दिन ईडी पिंटू से पूछताछ कर रही है. बता दें कि सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद से ईडी दो दिनों में लगभग 18 घंटे पूछताछ कर चुकी हैं.  ईडी पिंटू से टेंडर घोटाला,अवैध खनन मामले में पूछताछ कर रही है. इसे भी पढ़ें - महंगाई">https://lagatar.in/congress-march-against-inflation-rahul-gandhis-allegation-mps-were-beaten-up-priyanka-gandhi-in-custody/">महंगाई

के खिलाफ कांग्रेस का मार्च, राहुल गांधी का आरोप, सांसदों को पीटा गया, प्रियंका गांधी हिरासत में

बच्चू यादव से भी पूछताछ की जा रही है

गौरतलब है कि ईडी की टीम ने गुरुवार को पंकज मिश्रा का करीबी बच्चू यादव को  गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद शुक्रवार को ईडी ऑफिस लाया गया. जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. गुरुवार को ईडी ने समन देकर बच्चू यादव को पूछताछ के लिए ईडी के ऑफिस बुलाया था, जिसके बाद देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. शुक्रवार को कोर्ट मे पेशी से पहले उससे पूछताछ की जा रही है.अब ईडी को दाहू यादव की तलाश जारी है. इसे भी पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/big-breaking-congresss-raj-bhavan-march-rajesh-thakur-detained-mla-deepika-pandey-singh/">BIG

BREAKING : कांग्रेस का राजभवन मार्च, हिरासत में लिये गये राजेश ठाकुर, विधायक दीपिका पांडे सिंह [wpse_comments_template]    
Follow us on WhatsApp