गडकरी का दावा, अगले पांच साल में भारत में पेट्रोल की नहीं होगी जरूरत
15 लोगों के ठिकाने पर छापेमारी हुई थी
पटना और रांची से पहुंची ईडी की अलग-अगल टीम शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत कुल 15 लोगों के यहां छापेमारी की थी. ईडी के पदाधिकारी अपने साथ सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवानों को साथ लेकर आये थे. छापेमारी इतने गोपनीय तरीके से की गई कि स्थानीय थाना पुलिस को ईडी के छापे की भनक तक नहीं लगी. समझा जा रहा है कि राज्य में हाल के दिनों में ईडी के यह सबसे बड़ी छापेमारी है. छापेमारी में कुल 48 टीम को लगाया गया था. छापेमारी के दौरान ईडी ने 19 डीड, पांच करोड़ रूपया बरामद किया है. हालांकि ईडी की ओर से इसको लेकर कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. इसे भी पढ़ें - इस्लामाबाद">https://lagatar.in/islamabad-slogans-of-freedom-resonated-in-pok-people-stopped-the-vehicle-of-un-demonstration-pakistani-army-go-back-go-back/">इस्लामाबाद: POK में आजादी के नारे गुंजायमान, लोगों ने UN की गाड़ी रोक किया प्रदर्शन, पाकिस्तानी फौज वापस जाओ… वापस जाओ…
इन लोगों के ठिकाने पर ईडी ने की छापेमारी
ईडी ने जिन लोगों ठिकानों पर छापेमारी की, उसमे विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का आवास, कार्यालय, पत्थर कारोबारी बेदू खुडानिया, गंगा नदी पर जहाज संचालक दाहू यादव के शोभनपुर भट्ठा व बंगाली टोला के व्हाइट हाउस, छोटू यादव के जयप्रकाश नगर, कन्हैया खुडानिया के चौक बाजार व भरतिया कालोनी, साहिबगंज के जेवर कारोबारी संजय दीवान के चौक बाजार, टिंकल भगत, पतरू सिंह, राजीव कुमार, राजू भगत के मिर्जा चौकी, भगवान भगत, भावेश भगत, कृष्णा साह, सुब्रतो पाल के बरहड़वा, सोनू सिंह के राजमहल व निमाय सील के बरहेट स्थित आवास शामिल हैं. दाहू यादव साहिबगंज-मनिहारी के बीच गंगा नदी पर जहाज का संचालन करते हैं. संजय दीवान की आभूषण की दुकान चलाते हैं. इसे भी पढ़ें - अमरनाथ">https://lagatar.in/amarnath-accident-15-pilgrims-killed-more-than-40-missing-15000-people-rescued-rescue-operation-underway/">अमरनाथहादसा : 15 श्रद्धालुओं की मौत, 40 से ज्यादा लापता,15,000 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, Rescue Operation जारी [wpse_comments_template]

Leave a Comment