Search

जैकलीन फर्नांडिस से ईडी ने 5 घंटे तक की पूछताछ, जानें क्या है मामला

LagatarDesk :   तिहाड़ जेल में 200 करोड़ से अधिक के एक्सटॉर्शन मामले की जांच अब बॉलीवुड तक पहुंच गयी है. दरअसल बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को लेकर एक खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर ईडी ने एक्ट्रेस से दिल्ली में करीब 5 घंटे तक पूछताछ की.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आया जैकलीन का नाम

जानकारी के अनुसार, यह मामला  कॉन मैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है. बता दें कि सुकेश पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है. सूत्रों की मानें तो जांच के दौरान इस मामले में जैकलीन का नाम सामने आया है. इसीलिए ईडी ने उनसे पूछताछ की. जानकारी के मुताबिक, जैकलीन ने अपने बयान में ईडी को कई अहम जानकारी दी है. https://twitter.com/ANI/status/1432308752951046146

धोखाधड़ी का शिकार हुई थी जैकलीन

सूत्रों के अनुसार, सुकेश और उसकी कथित पत्नी लीना पॉल ने फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के साथ भी धोखाधड़ी की थी. लीना पॉल ने जैकलीन को अपने झांसे में फंसाया था. सुकेश ने अपनी पत्नी के जरिये जैकलीन को भी टारगेट किया था. आपको बता दें कि जैकलीन से पूछताछ आरोपी के तौर पर हुई है या पीड़िता के तौर पर इस बात का खुलासा ईडी ने किया है. इसे भी पढ़े : बिग">https://lagatar.in/nia-sharma-will-be-a-wild-card-entry-in-bigg-boss-ott-remains-in-the-headlines-for-the-controversy/">बिग

बॉस ओटीटी में निया शर्मा की होगी Wild Card Entry , कंट्रोवर्सी को लेकर रहती है सुर्खियों पर

जेल के अंदर रहकर ही 200 करोड़ की वसूली रंगदारी

बता दें कि सुकेश ने तिहाड़ जेल के अंदर से एक बड़े बिजनेसमैन की पत्नी से करीब 200 करोड़ की रंगदारी वसूली थी. जिसमें RBL बैंक के अधिकारियों समेत तिहाड़ प्रशासन के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था. गौरतलब है कि सुकेश AIDMK सिंबल मामले में भी आरोपी है और लंबे वक्त से जेल में बंद है. इसे भी पढ़े :सीता">https://lagatar.in/kangana-ranaut-will-play-the-role-of-sita-the-makers-showed-the-way-out-to-kareena-who-asked-for-12-crores/">सीता

का रोल करेंगी कंगना रनौत, 12 करोड़ मांगने वाली करीना को मेकर्स ने दिखाया बाहर का रास्ता [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp