: नीतीश कुमार दिल्ली से शुरू करेंगे मिशन-2024, राजस्थान, हरियाणा भी जाएंगे
लिया गया अभिषेक बनर्जी का लिखित बयान
उनसे पूछताछ करने के लिए नयी दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय से सहायक निदेशक रैंक के पांच अधिकारी भी यहां आये थे. पूछताछ के दौरान कई प्रश्नों के जवाब जानने की कोशिश की गयी. साथ ही अभिषेक बनर्जी का लिखित बयान भी लिया गया. पूछताछ की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गयी. सूत्रों के अनुसार, ईडी अधिकारियों ने अभिषेक से मनी लॉड्रिंग से संबंधित सवाल भी पूछे. इनमें कोयला तस्करी के रुपये विदेश भेजने सहित अन्य प्रश्न शामिल थे. अधिकारियों ने पूछा कि मनी लॉड्रिंग हुई है या नहीं? क्या विदेश पैसे भेजे गये हैं? कोयला तस्करी के पैसे कहां-कहां गये और कौन-कौन इसमें संलिप्त हैं? क्या इसमें राजनीतिक संपर्क था? तृणमूल नेता से यह भी पूछा गया कि इस मामले के मुख्य आरोपी अनूप माजी उर्फ लाला और फरार आरोपी व तृणमूल के पूर्व नेता विनय मिश्रा से उनका क्या संबंध रहा है?
क्या है पूरा मामला
यह जांच वर्ष 2020 में करोड़ों रुपये के कोयला चोरी घोटाले के मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी से जुड़ी है. सीबीआई ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) की खदानों से अवैध कोयला खनन व तस्करी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की. बाद में इस मामले की ईडी भी जांच करने लगी.
रुजिरा बनर्जी से हो चुकी है ईडी की पूछताछ
इस मामले में ईडी तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी से दो बार व उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी से एक बार पूछताछ कर चुकी है. पांच सितंबर को इसी मामले की जांच के सिलसिले में ईडी ने सांसद अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर को भी पूछताछ के लिए तलब किया था.
इसे भी पढ़ें- फैसला">https://lagatar.in/verdict-women-employee-now-entitled-for-60-days-special-leave-on-death-of-child-after-birth/">फैसला
: जन्म के बाद बच्चे की मौत पर महिला कर्मचारी अब 60 दिन के विशेष अवकाश की हकदार [wpse_comments_template]
: जन्म के बाद बच्चे की मौत पर महिला कर्मचारी अब 60 दिन के विशेष अवकाश की हकदार [wpse_comments_template]

Leave a Comment