Ranchi : प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) की टीम आज मंगलवार सुबह एक साथ रांची में कई ठिकानों पर छापामारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम कांग्रेस की महिला नेता और बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, सीओ शशि भूषण सिंह समेत कई अन्य लोगों के कुल 17 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम जमीन और बालू से जुड़े मामले को लेकर सीओ और विधायक के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है.
सीओ शशि भूषण सिंह के हवाई नगर रोड नंबर 4 स्थित आवास में छापेमारी
खबरों के अनुसार ईडी की टीम सीओ शशि भूषण सिंह के हवाई नगर रोड नंबर 4 (बिरसा चौक) स्थित आवास में छापेमारी कर रही है. वहीं ईडी की एक टीम धुर्वा में भी छापेमारी कर रही है. बीजेपी कार्यकर्ता राजू साव के हजारीबाग के केरेडारी स्थित आवास में भी ईडी की टीम छापामारी कर रही हैं. यह भी खबर आयी है कि बड़कागांव विधायक के करीबी बिंदु दांगी के यहां भी ईडी की रेड पड़ी है.
पीएमएलए के प्रावधानों के तहत की जा रही है कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय कथित अवैध रेत खनन, जबरन वसूली और कुछ अन्य अपराधों से संबंधित कई प्राथमिकियों के आधार पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई कर रहा है.
Leave a Reply