विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा ने दिया इस्तीफा, कहा- बिना किसी द्वेष और लोभ-लालच के काम किया. इसे भी पढ़ें - पटना">https://lagatar.in/patna-cbi-raids-the-premises-of-rjd-treasurer-sunil-singh-and-rjd-mp-ashfaq-karim-close-to-lalu/">पटना
: लालू के करीबी आरजेडी के कोषाध्यक्ष सुनील सिंह और RJD सांसद अशफाक करीम के ठिकानों पर CBI का छापा
प्रेम प्रकाश के कई ठिकाने पर ईडी कर रही छापेमारी
ईडी बुधवार की अरगोड़ा चौक के पास वसुंधरा अपार्टमेंट के आठवें तल पर पहुंची. यहां प्रेम प्रकाश के दफ्तर में छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा ओल्ड एजी कॉलोनी स्थित हॉली एंजल स्कूल भी ईडी की रडार पर है. छापेमारी के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा ईडी प्रेम के अशोक नगर स्थित बंद पड़े ऑफिस में छापेमारी कर रही है. वहीं दूसरी ओर ईडी हॉली एंजल स्कूल भी पहुंची है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अवैध खनन से जुड़े लोगों के यहां छापेमारी की जा रही है. माना जा रहा है मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर यह छापामारी की जा रही है. इसे भी पढ़ें - प्रेम">https://lagatar.in/ed-raids-on-17-locations-of-prem-prakash-raids-going-on-in-many-states-including-jharkhand-bihar-delhi/">प्रेमप्रकाश के 17 ठिकानों पर ED की छापामारी, झारखंड, बिहार, दिल्ली समेत कई राज्यों में चल रहा छापा [wpse_comments_template]

Leave a Comment