Search

जमीन और शराब घोटाला मामले में रांची, धनबाद, दुमका, देवघर, गोड्डा में ईडी की छापेमारी

Ranchi : जमीन और शराब घोटाला मामले में Enforcement Directorate (ED) की टीम आज बुधवार की सुबह से ही रांची सहित चार शहरों के 32 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. रांची, धनबाद, दुमका, देवघर, गोड्डा में छापे मारे जा रहे हैं.

रांची में सात ठिकाने पर छापेमारी   

रांची में सात ठिकाने पर ईडी छापेमारी कर रही है. जमीन घोटाले में जहां ईडी की टीम देवघर में छापेमारी कर रही है, वहीं शराब घोटा मामले में ईडी  रांची और दुमका में योगेंद्र तिवारी के सहयोगियों के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है.

क्या है झारखंड में शराब घोटाला का मामला:

छ्त्तीसगढ़ शराब कंसलटेंट, सप्लायरों और झारखंड के उत्पाद विभाग ने झारखंड के सरकारी राजस्व को 450 करोड़ रुपए से अधिक का उत्पाद राजस्व का घाटा कराया है.झारखंड में नयी शराब नीति के  सलाहकार अरुण पति त्रिपाठी ही छत्तीसगढ़ शराब घोटाले का सरगना बताये जाते हैं. उस पर आरोप है कि वह केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ राज्य की सहमति के बिना ही झारखंड में सलाहकार बने थे. नियमानुसार झारखंड में सलाहकार बनने के लिए उसे अपने मूल विभाग व छत्तीसगढ़ सरकार से अनुमति लेना आवश्यक था. उन पर छत्तीसगढ़ में कई गंभीर आरोप लगे हैं, जिसमें एक फर्जी कंपनी बनाकर छत्तीसगढ़ में होलोग्राम छापने का आरोप भी है.  तीन कंपनियों का छत्तीसगढ़   शराब घोटाला केस में नाम सामने आ रहा है. झारखंड की शराब नीति में भी उनका सीधा हस्तक्षेप है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp