डे : पहली बार वायु सेना को मिली नयी ब्रांच और यूनिफॉर्म
जानें किन -किन चर्चित व्यक्तियों को ईडी ने किया गिरफ्तार
सीए सुमन कुमार
आईएएस पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार को ईडी ने सात मई को गिरफ्तार किया था. छह मई को ईडी ने सीए के घर छापेमारी की थी. जहां से 19 करोड़ रुपये नकद बरामद हुआ था. ईडी ने यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति और मनरेगा घोटाला मामले को लेकर की थी.आईएएस पूजा सिंघल
झारखंड की तत्कालीन खान सह उद्योग सचिव पूजा सिंघल को ईडी ने 11 मई की शाम गिरफ्तार कर लिया था. पूजा सिंघल को लगातार दो दिन की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था. ईडी ने यह गिरफ्तारी मनरेगा घोटाले में संलिप्तता सहित भ्रष्टाचार से संबंधित अन्य मामलों में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत की थी.सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी टीम ने बीते 19 जुलाई की शाम गिरफ्तार कर लिया था. साहिबगंज में अवैध खनन मामले की जांच कर रही ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए पंकज मिश्रा को अपने रांची स्थित कार्यालय में बुलाया था. सुबह करीब 11 बजे पंकज मिश्रा प्रवर्तन निदेशालय के सवालों का जवाब देने के लिए पहुंचे. दिनभर ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की, शाम में इस बात की घोषणा हुई कि ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश
ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चर्चित पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश को बीते 25 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था. इससे पहले 24 अगस्त को ईडी ने प्रेम प्रकाश के अरगोड़ा स्थित वसुंधरा अपार्टमेंट और हरमू हाउसिंग कॉलोनी के किराये के मकान पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान प्रेम प्रकाश के आवास से दो एके-47 बरामद किया गया था, जिसे ईडी ने जब्त कर लिया है.बच्चू यादव
ईडी ने बीते चार अगस्त को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए झारखंड में अवैध खनन के मामले की जांच के दौरान मिले कई महत्वपूर्ण सबूतों के आधार पर बच्चू यादव को रांची से गिरफ्तार कर लिया था. बच्चू यादव साहेबगंज जिले का रहने वाला है. लेकिन पिछले कई सालों से इसकी अवैध तौर पर खनन से जुड़े मामले में महत्वपूर्ण भूमिका रही है. आरोपी को साहेबगंज इलाके में बाहुबली के तौर पर जाना जाता है.कारोबारी अमित अग्रवाल
पश्चिम बंगाल के चर्चित कारोबारी अमित अग्रवाल को ईडी ने बीते सात अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया. अग्रवाल पर झारखंड हाईकोर्ट के वकील राजीव कुमार को कोलकाता बुलाकर घूस देने का आरोप है. राजीव कुमार 50 लाख रुपये घूस लेते कोलकाता में गिरफ्तार हुए थे. इसे भी पढ़ें - सांस्कृतिक">https://lagatar.in/new-energy-and-enthusiasm-is-infused-in-cultural-programs-sushil-agarwal/">सांस्कृतिककार्यक्रमों में नयी उर्जा और उत्साह का होता है संचार : सुशील अग्रवाल [wpse_comments_template]

Leave a Comment