Search

धनबाद में एलबी सिंह और बीसीसीएल अधिकारियों के ठिकानों पर इडी का छापा

Ranchi : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुबह बीसीसीएल के चर्चित ठेकेदार और बड़ा कोयला कारोबारी एलबी सिंह सहित अन्य के ठिकानों पर सुबह छह बजे से छापामारी शुरू की है. बीसीसीएल द्वारा विभिन्न प्रकार के टेंडर में हुई गड़बड़ी और अनियमितता के मामले में जारी इस छापामारी के दौरान कुल 18 ठिकानों को शामिल किया गया है. इनमें धनबाद के दूसरे कोयला कारोबारी भी शामिल हैं. सभी ठिकानें धनबाद और आसपास के क्षेत्र में हैं.

 

इसके अलावा खबर है कि ईडी कोलकाता की टीम पश्चिम बंगाल में कोयला कारोबार से जुड़े ठेकेदारों, ट्रांसपोर्टरों और इसीएल के अफसरों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

 

उल्लेखनीय है कि धनबाद चर्चित ठेकेदार एलबी सिंह के ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा छापामारी कर चुकी है. आयकर की छापामारी के दौरान एलबी सिंह से संबंधित खातों की जांच के दौरान 100 करोड़ रुपये नकद जब्त किया गया था. ईडी ने सीबीआई द्वारा बीसीसीएल में एलबी सिंह को टेंडर देने में हई गड़बड़ी को इसीआइआर के रूप में दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू की थी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp