Search

प्रेम प्रकाश के 17 ठिकानों पर ED की छापामारी, झारखंड, बिहार, दिल्ली समेत कई राज्यों में चल रहा छापा

Ranchi : बड़े अधिकारियों के करीबी कहे जाने वाले प्रेम प्रकाश(Prem Prakaash )के ठिकाने पर ईडी (ED) की छापेमारी (RAID) चल रही है. प्रेम प्रकाश के 17 ठिकानों पर छापामारी हो रही है.  यह छापेमारी रांची के अलावा बिहार, दिल्ली, तमिलनाडु आदि राज्यों में चल रही है. जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह ईडी की टीम अशोक नगर रोड (Ashok Nagar Road) स्थित प्रेम प्रकाश के ऑफिस(Office) पहुंच कर कागजात (Documents) की जांच कर रही है. बताया जा रहा है प्रेम प्रकाश का यह ऑफिस पिछले कई महीने से बंद था. इसी दौरान बुधवार की सुबह ईडी की टीम मौके पर पहुंचकर कागजात को खंगाल रही है.मौके पर सीआरपीएफ(CRPF) के जवानों की तैनाती की गई है. ( रांची">https://lagatar.in/">रांची

की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/car-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />   इसे भी पढ़ें -रिम्स">https://lagatar.in/no-beds-for-shiva-worship-of-parhiya-primitive-tribe-in-rims/">रिम्स

में परहिया आदिम जनजाति के शिवपूजन के लिए बेड नहीं
[caption id="attachment_397680" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/prem.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> अशोक नगर रोड स्थित प्रेम प्रकाश का ऑफिस[/caption]

तीन महीने पहले भी हुई थी छापेमारी

बता दें कि इससे पहले ईडी ने बीते 25 मई को प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित ऑफिस और वसुंधरा अपार्टमेंट में छापेमारी की थी. छापेमारी के क्रम में प्रेम प्रकाश के वसुंधरा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर - 802 में ईडी अधिकारियों को काफी कीमती साजो - सामान का पता लगा था. अधिकारियों को पूछताछ के क्रम में बड़ी रकम के लेन - देन की जानकारी भी मिली थी. जिसके बाद ईडी ने प्रेम प्रकाश से कई दिनों तक पूछताछ की थी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/raid-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें -कई">https://lagatar.in/hoax-running-in-private-schools/">कई

निजी स्कूलों में चल रहा गोरखधंधा… आपके प्रिय अखबार में… शुभम संदेश 24-08-22- Page 2 [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp