Search

रांची के कांके रोड समेत अन्य ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

Ranchi:  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 800 करोड़ के जीएसटी घोटाले में झारखंड और पश्चिम बंगाल में छापेमारी शुरू की. ईडी की टीम गुरुवार की सुबह करीब सात बजे कुल नौ ठिकानों पर पहुंची और जीएसटी घोटाला मामले में जांच शुरू की. छापेमारी के दायरे में शामिल तीन ठिकानें रांची में, एक जमशेदपुर में और पांच कोलकाता में हैं. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह ईडी की टीम सबसे पहले कांके रोड स्थित श्रीराम गार्डन अपार्टमेंट में पहुंची और वहां के एक फ्लैट में  छापेमारी शुरू की. जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक, रांची में ईडी की टीम बिल्डर विवेक नरसरिया के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. सूचना के मुताबिक ईडी की अन्य टीमें पश्चिम बंगाल और बोकारो में भी छापेमारी कर रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp