Search

शिवसेना सांसद के घर ईडी की छापेमारी, भाजपा- शिवसेना के बीच तकरार और बढ़ने की आशंका

New Delhi :  भाजपा और शिवसेना के बीच संम्बंध  बिगड़ते जा रहे  हैं.  महाराष्ट्र मेें दोनों  के बीच टकराव के संकेत मिलने लगे हैं. मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले को लेकर ईडी ने सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शिवसेना की सांसद भावना गवली के घर छापेमारी है. जानकारी के अनुसार यवतमाल-वाशिम की इस सांसद के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी  के आधार पर ईडी ने यह कार्रवाई की है. इसे भी पढ़ें -सरकार">https://lagatar.in/cm-review-10-welfare-schemes-launched-completion-of-one-year-government/">सरकार

के एक साल पूरे होने पर लांच हुईं 10 कल्याणकारी योजनाओं की CM करेंगे समीक्षा

14 करोड़  रुपये  की ग्रांट का बेजा इस्तेमाल का आरोप

भावना गवली पर 14 करोड़  रुपये  की ग्रांट का बेजा इस्तेमाल और  मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. मालूम हो कि पहले बीते रविवार को ही ईडी ने शिवसेना के सीनियर नेता और परिवहन मंत्री अनिल परब को भी एक नोटिस भेजा था. बताया गया कि मनी  लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय उनसे पूछताछ करना चाहती है, इसलिये दफ्तर बुलाया गया है. मालूम हो कि पिछले दिन उद्धव ठाकरे के खिलाफ केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे ने एक बयान दिया था, जिसके बाद भाजपा और शिवसेना के बीच तकरार शुरू हो गये थे. मंगलवार दोपहर को नारायण राणे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, हालाकि देर रात उन्हें जमानत मिल गयी थी. इसके बाद भी दोनों दलों की ओर से टकराव की स्थिति जारी है. अब शिवसेना के दो नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्रवाई ने दोनों दलों के तनाव में तनाव को और बढ़ा दिया है. [wpse_comments_template]                

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp