Ranchi: धनबाद में पूर्व विधायक के रिश्तेदार के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम छापेमारी कर रही है. मंगलवार को ईडी की धनबाद के बैंकमोड़ सुपर मार्केट बिल्डिंग हरियाणा में पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के रिश्तेदार बिन्नू सरदार के घर छापेमारी हो रही है. यह अभियान पिछले कई घंटों से जारी है. बता दें कि अवैध खनन व मनी लॉड्रिंग मामले में इनेलो नेता अभय चौटाला के समधी और पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई सोमवार को पांचवें दिन पूरी हुई थी. जिसके बाद ईडी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. लेसर स्थित उनके फार्म हाउस से विदेशी हथियार मिले थे. ईडी की टीम ने उनकी प्रॉपर्टी और बैंक संबंधी डिटेल गहनता से खंगाला था.
इसे पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-two-news-from-the-court-including-acceptance-of-petition-of-accused-sanjeev-singh-in-neeraj-murder-case/">धनबाद
: नीरज हत्याकांड में आरोपी संजीव सिंह की याचिका स्वीकृत समेत कोर्ट की दो खबरें जानें कैसे जुड़ा झारखंड से कनेक्शन
ईडी की टीम मंगलवार सुबह खनन कारोबारी गुरप्रीत सभरवाल के घर पर पहुंची थी. खनन कारोबारी मूल रूप से झारखंड का रहने वाला है. यमुनानगर के जठलाना एरिया में इन्होंने खनन की साइट ली हुई है. यह एरिया अवैध माइनिंग को लेकर हमेशा चर्चा में भी रहता है. ईसी क्षेत्र के रहने वाले एडवोकेट वरयाम सिंह ने हाई कोर्ट में अवैध खनन और ओवरलोड के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी लगाई हुई है.
इसे भी पढ़ें- IPS">https://lagatar.in/40-policemen-including-ips-manoj-kaushik-narendra-singh-ashwini-sinha-received-governor-and-chief-minister-medals/">IPS
मनोज कौशिक, नरेंद्र सिंह, अश्विनी सिन्हा समेत 40 पुलिसकर्मियों को मिला राज्यपाल और मुख्यमंत्री पदक [wpse_comments_template]