Search

चिराग के करीबी नेता हुलास पांडेय के तीन ठिकानों पर ED रेड, जानें क्या है मामला

Patna :  लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के करीबी नेता और पूर्व विधायक हुलास पांडेय के तीन ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. ब्रॉडसन और आदित्य मल्टीकॉम कंपनी के अवैध बालू खनन मामले में यह छापेमारी की गयी है. जानकारी के अनुसार, ईडी ने पटना के गोला रोड स्थित उनके आवास और बोरिंग रोड इलाके में स्थित उनके कार्यालय में छापा मारा है. वहीं एजेंसी बेंगलुरु के एक ठिकाने की तलाशी ले रही है.

हुलास पांडे की बिहार के बड़े बाहुबली नेताओं में होती है गिनती

बता दें कि हुलास पांडे पूर्व जदयू विधायक सुनील पांडे के भाई हैं. हुलास पांडे बिहार के पूर्व विधायक भी रह चुके हैं. लेकिन फिलहाल वे लोजपा के नेता हैं. उनकी गिनती बिहार के बड़े बाहुबली नेताओं में होती है. हुलास पांडेय के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें अवैध अथियार रखने, हत्या की कोशिश, जाने से मारने की धमकी देने, शांति भंग करने, सरकारी अधिकारी को परेशान करने, वसूली और रंगदारी मांगना शामिल है. हालांकि कोर्ट ने किसी भी मामले में उन्हें दोषी नहीं ठहराया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp