Ranchi: रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम मंगलवार को होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार पहुंची. हालांकि इस दौरान ईडी ने किसी भी व्यक्ति से कोई पूछताछ नहीं किया. ईडी की टीम कार्यालय के काम से होटवार जेल गई थी. हालांकि बाहर चर्चा थी कि ईडी ने टेंडर कमीशन घोटाले में बंद आलमगीर आलम, उनके पीएफ और इसके अलावा जमीन घोटाले मामले में कई लोगों से पूछताछ की इसके अलावा बाहर यह भी चर्चा थी कि पेयजल घोटाले मामले में ईडी ने संतोष कुमार को रिमांड पर लिया है, लेकिन ईडी ने संतोष को रिमांड पर नहीं लिया है. इसे भी पढ़ें – टीएमसी">https://lagatar.in/tmc-mp-kalyan-banerjee-and-kirti-azad-clashed-bjp-shared-whatsapp-chat-mention-of-versatile-international-lady/">टीएमसी
सांसद कल्याण बनर्जी और कीर्ति आजाद भिड़े, भाजपा ने शेयर किया व्हाट्सएप चैट, वर्सेटाइल इंटरनेशनल लेडी का जिक्र
ED पहुंची बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार, आलमगीर से की पूछताछ

Leave a Comment