Search

ED ने PHED के ठेकेदार अजय झा के घर से 60 लाख नकद बरामद किये

Ranchi :  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार 30 मई को प्रदीप यादव और उनके करीबियों के 12 ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान ईडी ने प्रदीप यादव के करीबी और पीएचईडी के ठेकेदार अजय कुमार झा उर्फ मिकी के घर से 60 लाख रुपये बरामद किये हैं. वहीं मनोज कुमार अकेला के घर से भी करीब पांच लाख मिले हैं. मनोज कुमार अकेला अभी फरार है. वह सरकारी कर्मचारी है. बताया जा रहा है कि वह राजस्व उपनिरीक्षक है. वह अपनी पत्नी के नाम पर टेंडर लेता था. उसके घर से ईडी को बहुत सारे डिजिटल उपकरण समेत पेनड्राइव मिले हैं, जिसकी जांच की जायेगी. (पढ़ें, बिहार">https://lagatar.in/advertisement-for-recruitment-of-1-70-lakh-teachers-in-bihar-application-from-june-15/">बिहार

में 1.70 लाख शिक्षक बहाली का निकला विज्ञापन, 15 जून से आवेदन)

अजय कुमार झा और पीएचईडी के ठेकेदार विनोद लाल के घर पर ईडी का छापा

बता दें कि ईडी की टीम मंगलवार को दुमका के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के दो बड़े संवेदक अजय कुमार झा उर्फ मिकी और विनोद लाल के घर पर भी छापेमारी की. यह पहला मौका था, जब ईडी के अधिकारी ने दुमका में छापेमारी की. संवेदक विनोद कुमार लाल नगर परिषद दुमका के निवर्तमान उपाध्यक्ष और संवेदक अजय कुमार झा की पत्नी श्वेता झा अध्यक्ष रही हैं. दोनों का कार्यकाल हाल ही में पूरा हुआ. इसे भी पढ़ें : 40">https://lagatar.in/recognition-of-40-medical-colleges-over-threat-to-150-colleges/">40

मेडिकल कॉलेजों की मान्यता खत्म, 150 कॉलेजों पर खतरा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp