Ranchi : ईडी की छापेमारी में साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव के सरकारी आवास से आठ लाख रुपये के अलावा नौ एमएम पिस्टल की 14 राउंड गोलियां भी बरामद की गयी है. इसके अलावा कई कागजात भी मिले हैं. डीसी यादव उन गोलियों के बारे में बताने में असमर्थ रहे. उनके खिलाफ ईडी आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करा सकती है. डीसी रामनिवास यादव से ईडी की टीम ने पूछताछ भी की है. डीसी से ईडी ने और किस सिलसिले में पूछताछ की है, इसमें फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि अवैध खनन से जुड़े मामले में साहेबगंज डीसी से पूछताछ की गई है. इसे भी पढ़ें -इंडिगो">https://lagatar.in/emergency-landing-of-indigo-flight-at-patna-airport-bihar-mps-and-ministers-were-also-present/">इंडिगो
फ्लाइट की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, बिहार के सांसद और मंत्री भी थे मौजूद [wpse_comments_template]

साहेबगंज डीसी के कैंप कार्यालय से ईडी ने बरामद किए 8 लाख और नौ एमएम की 14 गोलियां
