Search

झारखंड में नशा कारोबारियों पर ED का शिकंजा, 28 लोगों पर मनी लाउंड्रिंग का केस

Ranchi : राज्य के नशा कारोबारियों के ऊपर ED">https://en.wikipedia.org/wiki/Enforcement_Directorate">ED

ने अपना शिकंजा कसा है. अवैध शराब और गांजा के कारोबार से जुड़े नशा कारोबारियों के ऊपर ED ने मामला दर्ज किया है. ED ने 28 नशा कारोबारियों के ऊपर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया है. इसे भी पढ़ें : बुंडू">https://english.lagatar.in/teacher-in-jamshedpur-infected-after-girl-students-in-bundu-two-schools-including-loyola-sealed/44811/">बुंडू

में छात्राओं के बाद जमशेदपुर में टीचर संक्रमित, लोयोला समेत दो स्कूल सील

जानिए किन-किन मामलों में ED ने मामला दर्ज किया है

  1. उत्पाद विभाग और रांची पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए बीते 6 अगस्त 2020 को रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र स्थित ओनया गांव के जतराटांड में छापेमारी की थी. जहां से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया था. इस दौरान पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए तेजपाल मुंडा, बालमुकुंद कुमार निराला उर्फ राहुल शर्मा, गौतम कुमार, बिट्टू कुमार, तापस मंडल, निताई बनर्जी, गणेश गोराई, संतोष कुमार मंडल, रोशन कुमार सिंह और संजय साहू को गिरफ्तार किया गया था. इन सभी लोगों को ईडी ने आरोपी बनाया है.
  2. लोहरदगा जिले के कुडु थाना क्षेत्र के बढनियां गांव में भारी मात्रा में अवैध शराब को बनाकर उसकी रिफिलिंग महंगे ब्रांड के बोतलों में की जा रही थी. इसका पुलिस ने भंडाफोड़ किया था. इस मामले में कुडू थाना में कांड संख्या 79/2020 दर्ज हुआ था. इस मामले में भी ईडी ने मनी लाउंड्रिंग का मामला दर्ज किया है.                    कुडू थानेदार अनिल उरांव के बयान पर पूरे मामले में केस दर्ज किया गया था. मामले में चार्जशीट के आधार पर ईडी ने शंकर लहरीन, अमन कुमार, अमर गुप्ता, रेसिन गुप्ता, आलोक साहू, मनीष नारायण उर्फ अनिल नारायण, दिलीप राम, धर्मेंद्र गुप्ता, अंकित कुमार, अनिल कुमार झा, संतोष कुमार मंडल, पिंटू गुप्ता, प्रदीप महली और चंद्रशेखर राय को ईडी आरोपी बनाया है.
  3. एनसीबी की टीम ने 80 किलो गांजे के साथ मनोज नायक को गिरफ्तार किया था. जांच में मनोज ने बताया था कि उसके रिश्तेदार बालमुकुंद नायक के कहने पर वह ओडिशा से गांजा लेकर आ रहा था. इस ममाले में चार्जशीट के आधार पर ईडी ने मनोज नायक, राजकिशोर बेहरा, बालमुकुंद निराला, प्रदीप कुमार शेट्टी के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग का केस दर्ज किया है.
https://english.lagatar.in/lover-couple-pleaded-for-protection-from-police-ran-away-and-got-married/44835/

https://english.lagatar.in/ccl-worker-dies-of-corona-in-bermo-wife-and-son-also-infected/44839/

https://english.lagatar.in/husband-accused-of-dowry-death-sent-to-jail-married-four-months-ago/44849/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp