Search

मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में यंग इंडियन के कार्यालय में ईडी की तलाशी, हवाला लेनदेन के सबूत मिले!

NewDelhi : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज गुरुवार को हेराल्ड हाउस में फिर तलाशी ली. खबर है कि ईडी ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में हेराल्ड हाउस में सर्च अभियान चलाया. बता दें कि इससे पूर्व मंगलवार को ईडी ने हेराल्ड हाउस में बने यंग इंडियन का कार्यालय सील कर दिया था. इस क्रम में ईडी ने यंग इंडियन कार्यालय पर बुधवार को नोटिस लगाया था कि कोई भी बिना अनुमति के अंदर नहीं जायेगा. ईडी के तलाशी अभियान से कांग्रेस भड़की हुई है. जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि जब संसद सत्र चल रहा है तब ED ने राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को समन भेजा. खड़गे दोपहर लगभग 12:20 संसद से निकले और ED के समक्ष पेश हुए. लिखा कि मोदीशाही का स्तर हर दिन नीचे गिरता जा रहा है.  जयराम रमेश ने कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से ईडी पिछले साढ़े चार घंटे से पूछताछ कर रही है. उसकी अग्निपरीक्षा जारी है. पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुटता के साथ उनके साथ खड़ी है. इसे भी पढ़ें : मोदी">https://lagatar.in/modi-government-is-misleading-congress-mps-will-march-to-rashtrapati-bhavan-on-friday-regarding-inflation/">मोदी

सरकार गुमराह कर रही है, कांग्रेस के सांसद महंगाई को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेंगे

कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने जानकारी दी कि दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खड़गे को समन भेजे जाने के विरोध में प्रदर्शन न करने के लिए कहा है. लेकिन हम कल विरोध करेंगे. हम नहीं डरते, उन्हें हमें गिरफ्तार करना है, तो कर लें. इसे भी पढ़ें :  नितिन">https://lagatar.in/nitin-gadkari-also-claimed-and-promised-said-there-is-no-shortage-of-money-in-two-years-we-will-make-roads-like-america/">नितिन

गडकरी ने संसद में दावा भी किया और वादा भी, कहा, पैसे की कमी नहीं, दो साल में बना देंगे अमेरिका जैसी सड़कें

ईडी राहुल-सोनिया गांधी के बयान से सहमत नहीं

सूत्रों के अनुसार तलाशी के दौरान ईडी को तीसरे पक्ष और नेशनल हेराल्ड से जुड़ी संस्थाओं के बीच हवाला लेनदेन के सबूत मिले हैं. खबर है कि यंग इंडियन परिसर में तलाशी पूरी करने के बाद ईडी नेशनल हेराल्ड मामले में बड़ी कार्रवाई कर सकता है. कहा जा रहा है कि तलाशी के क्रम में ईडी को कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जो मुंबई और कोलकाता में ऑपरेटरों से हवाला लेन देन को दिखाते हैं. सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ इस केस में इसे बड़ा सबूत माना जा रहा है. जानकारी के अनुसार ईडी अब राहुल गांधी और सोनिया गांधी के बयानों का एनालिसिस कर रहा है. ईडी सोनिया और राहुल गांधी के इस दावे से सहमत नहीं है कि एजेएल और यंग इंडियन के संबंध में सभी वित्तीय फैसले मोती लाल वोरा द्वारा लिये गये थे. ईडी राहुल गांधी और सोनिया गांधी के उस बयान से भी सहमत नहीं है, जिसमें दोनों ने कहा है कि उन्हें कंपनी से कोई लाभ नहीं मिला.

राहुल गांधी ने कहा, हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते हैं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि ईडी के जरिए नेशनल हेराल्ड की जांच डराने वाली रणनीति का हिस्सा है. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. राहुल गांधी ने कहा कि हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते हैं. उनको जो करना है, कर लें. वो सोचते हैं कि दबाव डालकर हमें चुप किया जा सकता है. लेकिन हम पर कुछ फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि देश की रक्षा करने, लोकतंत्र की रक्षा करने, देश में भाईचारे को कायम रखने के लिए काम करते रहेंगे. राहुल गांधी ने कहा, `मोदी जी और अमित शाह जो देश में कर रहे हैं, वह लोकतंत्र के खिलाफ है. wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp