
ईडी ने छवि रंजन के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति मांगी

Ranchi : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति मांगी है. अभियोजन स्वीकृति की मांग पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये आदेश के आलोक में की गयी है. न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि पीएमएलए की धाराओं के तहत मुकदमा चलाने के लिए सरकार से भी अभियोजन स्वीकृति जरूरी है.