Ranchi : प्रवर्तन निदेशालय ने 734 करोड़ रुपये की जीएसटी घोटाले की जांच के दौरान 15.41 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की. इससे पहले इन मामले में 5.20 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.
जब्त की गई संपत्ति घोटाले के मास्टर माइंड के करीबी अमित गुप्ता की है. जब्त की गई सभी संपत्तियां कोलकाता में स्थित हैं. घोटाले के सिंडिकेट में शामिल लोगों ने कमीशन के तौर पर 67 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की है.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रांची ने जीएसटी इंटेलिजेंस द्वारा दर्ज किए गए मामलों के आधार पर जीएसटी घोटाले की जांच शुरू की थी. जांच के दौरान ईडी ने आठ मई 2025 को जमशेदपुर और कोलकाता में छापा मारा.
छापामारी के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर घोटाले के मास्टर माइंड शिवकुमार देवड़ा, मोहित देवड़ा, अमित गुप्ता और अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया को गिरफ्तार किया था.
ईडी द्वारा मामले की जांच के बाद गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया जा चुका है. जांच में पाया गया कि जीएसटी घोटाले को अंजाम देने के लिए शिव कुमार देवड़ा व अन्य ने मिल कर 135 शेल कंपनियां बनाई हैं.
इन्हीं शेल कंपनियों के सहारे बगैर सामग्रियों के आपूर्ति के ही जीएसटी का फर्जी बिला बना और इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का लगत लाभ लिया. अभियुक्तों ने फर्जी जीएसटी बिल के बदले पांच प्रतिशत की दर से कमीशन लिया.
इस तरह इन लोगों नें सिर्फ कमीशन के रूप में 67 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की. 734 करोड़ रुपये के इस जीएसटी घोटाले में फिलहाल आगे की जांच जारी है.
Leave a Comment