Search

ED ने पूर्व विधायक अंबा के भाई अंकित राज की 3.02 करोड़ की संपत्ति जब्त की

Ranchi: प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने अंकित राज की 3.02 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. अंकित राज ने यह संपत्ति बालू के अवैध खनन से हुई अवैध कमाई से खरीदी है. अंकित ने अपनी नाजायज कमाई को जायज करार देने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाये हैं.

 

अंकित राज बड़कागांव के पूर्व विधायक अंबा प्रसाद का भाई है. वह राज्य के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव व बड़कागांव के पूर्व विधायक निर्मला देवी का बेटा है. बड़कागांव इलाके में इस परिवार ने कोयला व अवैध बालू खनन के कारोबार में धाक जमा रखा है. 

 

उल्लेखनीय है कि इडी ने पुलिस द्वारा पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ दर्ज 16 प्राथमिकी को ईसीआइआर के रूप में दर्ज करने के बाद जांच शुरू की थी. इसमें अंबा के पारिवारिक सदस्यों पर रंगदारी, जमीन कब्जा करने, प्रतिबंधित संगठन चलाने और खनिजों का अवैध व्यापार करने सहित अन्य गंभीर व अवैध कारोबार में शामिल होने के आरोप हैं.

 

मामले की जांच के दौरान इडी ने 12-13 मार्च 2024 और चार जुलाई 2025 को अंबा प्रसाद के पारिवारिक व उनसे संबंधित लोगों के ठिकानों पर छापामारी की थी. छापेमारी के बाद 18 जुलाई को माइनिंग ऑफिस का सर्वे किया था. जांच में पाया गया कि सोनपुर घाट का माइनिग लाइसेंस 2019 में समाप्त हो गया था. इसके बावजूद अंकित राज द्वारा प्लांडू, दामोदर नदी से अवैध तरीके से बालू निकाला जाता रहा.

 

अवैध तरीक़े से निकाले गए बालू कि बिक्री के लिए ऐसा तरीका अपनाया गया, जिसमें उसे ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाया जा सके. बालू के इस अवैध कारोबार से उसने 3.12 करोड़ रुपये की अवैध कमायी की. इससे अर्जित संपत्ति का पता लगाने के बाद 3.02 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गयी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp