ईडी ने दाहू और बच्चू का पता लगाने को कहा
जानकारी के मुताबिक, ईडी ने साहिबगंज पुलिस से दाहू यादव और बच्चू यादव का पता लगाने के लिए कहा था, क्योंकि उन्होंने पूछताछ के लिए एजेंसी के दो बैक-टू-बैक समन से परहेज किया था. गौरतलब है कि ईडी की टीम साहिबगंज में फील्ड जांच, खदानों का निरीक्षण और खनन एवं वन विभाग से दस्तावेज जुटाने में लगी है. विश्वसनीय सूत्रों ने कहा है कि ईडी ने जिला पुलिस को अनौपचारिक रूप से अवगत कराया है कि एजेंसी उनके ठिकाने का पता लगाने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि वे कहीं छिप में गए हैं. इसमें कहा गया है कि ईडी के सामने पेश होने के लिए उन्हें ट्रेस करने और उन्हें मनाने के लिए जिला पुलिस बेहतर स्थिति में हो सकती है. एजेंसी ने आगे कहा है कि दोनों ने जांच बीच में ही छोड़ दी और उनसे पूछताछ पूरी नहीं हुई है. इसे भी पढ़ें - हेमंत">https://lagatar.in/screw-many-policy-decisions-hemant-government-some-were-implemented-despite-objection-some-were-agitated-road-against/">हेमंतसरकार के कई नीतिगत फैसलों पर पेंच, कुछ को आपत्ति के बावजूद किया गया लागू तो कुछ के खिलाफ सड़क पर आंदोलन [wpse_comments_template]

Leave a Comment