Ranchi : प्रवर्तन निदेशालय ने धनबाद में हुए एनआरएचएम घोटाले में एक दो मंजिला मकान और उससे संबंधित जीमीन को जब्त किया है. जब्त की गयी संपत्ति की क़ीमत 1.42 करोड़ रुपये है. इससे पहले ईडी इस मामले में 1.63 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चकी है. इस तरह एनआरएचएम घोटाले में प्रमोद सिंह से जुड़ी जब्त की गयी कुल संपत्ति की कीमत 3.05 करोड़ रुपये हो गई.
ईडी द्वारा जब्त दो मंजिला मकान आदित्य नारायण सिंह की पत्नी रमापति देवी के नाम पर है. रमापति देवी एनआरएचएम घोटाले के मुख्य अभियुक्त प्रमोद सिंह की मां व आदित्य नारायण सिंह उसके पिता हैं. ईडी ने एनआरएचएम घोटाले की जांच सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आलोक में की थी. सीबीआइ ने इस मामले में 6.97 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था. इडी ने सीबीआइ द्वारा दर्ज प्राथमिकी को इसीआइआर के रूप में दर्ज करने के बाद मामले की जाँच की. इसमें 9.39 करोड़ रुपये के लॉंड्रिंग की पुष्टि हुई. मामले की जाँच के दौरान इडी ने धनबाद में प्रमोद सिंह व उससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर जुलाई और सितंबर 2024 में छापा मारा था. इसके बाद 1.63 करोड़ रुपये की संपत्ति जप्त की थी. सीबीआइ ने मामले की जाँच के दौरान प्रमोद सिंह को कई बार समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया. लेकिन वह हमेशा समन को नज़र अंदाज़ करता रहा. बाद मे वह इडी के समन पर 18 फरवरी 2025 को पूछताछ के लिए रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर हुआ. इडी ने लंबी पूछताछ के बाद उसे देर रात गिरफ़्तार कर लिया. फ़िलहाल वह जेल में है.
यह भी पढ़ें : अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में गुरुवार को भाजपा का रांची बंद