Search

JSCA के अध्यक्ष को ED का समन, 196 करोड़ के स्टेडियम फंड में घोटाले की जांच तेज

Ranchi : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) में एक दशक से भी अधिक पुराना वित्तीय अनियमितताओं मामले में जांच जारी है. रांची में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में हुई कथित भारी गड़बड़ियों के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी जांच तेज कर दी है. इसी कड़ी में, ईडी ने जेएससीए के अध्यक्ष को समन भेजकर 11 नवंबर को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए तलब किया है.

 क्या है पूरा मामला?

यह पूरा मामला रांची के धुर्वा में बने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स) के निर्माण से जुड़ा है. मुख्य आरोप यह है कि स्टेडियम निर्माण के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से मिले करीब 196 करोड़ रुपये के फंड में बड़े पैमाने पर हेराफेरी की गई थी.

 

पूर्व रणजी खिलाड़ी उज्जवल दास और शेषनाथ पाठक ने सबसे पहले इस मामले को उठाया था. शिकायतकर्ताओं का आरोप था कि स्टेडियम निर्माण का शुरुआती बजट काफी कम था, जो बाद में बढ़कर लगभग 250 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था, जो अनियमितताओं की ओर इशारा करता है.

 

उन्होंने तत्कालीन जेएससीए अध्यक्ष (दिवंगत) अमिताभ चौधरी, पूर्व सचिव राजेश वर्मा और पूर्व कोषाध्यक्ष गोविंदो मुखर्जी समेत कई अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की थी.

 कोर्ट से ED तक पहुंचा मामला 

स्थानीय पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज करने में आनाकानी करने पर, शिकायतकर्ताओं ने जमशेदपुर की अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गई.

 

हालांकि, बाद में स्थानीय पुलिस ने जांच कर मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी थी, लेकिन अदालत ने पुलिस की इस रिपोर्ट को नामंजूर कर दिया.

 

मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल को देखते हुए, ईडी ने इस केस को अपने हाथ में ले लिया है. ईडी ने जेएससीए से साल 2009 से 2016 तक के सभी वित्तीय लेन-देन और स्टेडियम निर्माण पर हुए खर्चों का पूरा ब्योरा मांगा है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp