Search

बोकारो जमीन घोटाले में वकील की पत्नी को ईडी का समन

Ranchi: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बोकारो जमीन घोटाले की जांच के दौरा जमीन खरीदने वालों को समन भेजना शुरू किया है. इस मामले में अब तक बोकारो के वकील रंजन कुमार मिश्रा की पत्नी को समन भेजा है. ईडी ने यह कार्रवाई इजहार हुसैन व अख्तर हुसैन के दावे से संबंधित दस्तावेज फर्जी पाये जाने के बाद की है. ईडी ने जांच में पाया कि इजहार हुसैन व अख्तर हुसैन ने फर्जी दस्तावेज के सहारे सरकारी जमीन पर अपना मालिकाना हक कायम किया. इसके बाद जमीन बेचना शुरू किया. इजहार व अख्तर हुसैन ने जमीन बेचने के लिए शैलेश सिंह को पावर ऑफ अटर्नी दिया. इसके तहत शैलेश सिंह को 50 एकड़ जमीन बेचने का अधिकार दिया गया था. लेकिन उसने 74.38 एकड़ जमीन बेच दी. यह जमीन उमायुष मल्टीकॉम को बेच दी. उमायुष ने भी यह जमीन बेच दी. ईडी ने जांच में पाया कि इजहार हुसैन से संबंधित जमीन करीब 40 लोगों ने अलग-अलग समय में खरीदी है. बोकारो के वकील रंजन कुमार मिश्रा ने भी अपनी पत्नी के नाम पर विवादित जमीन खरीदी है. ईडी ने जमीन खरीद के इस मामले में पूछताछ के लिए वकील की पत्नी को समन किया है. इसे भी पढ़ें - अगले">https://lagatar.in/there-is-a-possibility-of-rain-in-many-districts-including-ranchi-in-the-next-few-hours/">अगले

कुछ घंटों में रांची सहित कई जिलों में बारिश के आसार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp