केस : गुजरात पुलिस ने कहा, दुबई से हवाला के जरिए आये 60 करोड़, 103 मस्जिदों को की गयी फंडिंग
कोयला तस्करी मामले में ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी, CID के एडीजी को प्रवर्तन निदेशालय का समन

Kolkata : प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा कोयला तस्करी मामले में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को समन भेजे जाने की सूचना है. साथ ही बंगाल सीआईडी के एडीजी ज्ञानवंत सिंह और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के वकील संजय बासु को भी समन भेजा गया है. प्रवर्तन निदेशालय ने टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी को जांच में शामिल होने के लिए 6 सितंबर को तलब किया गया है. उनकी पत्नी रूजीरा को ईडी ने 3 सितंबर को हाजिर होने को कहा है. इसे भी पढ़ें : धर्मांतरण">https://lagatar.in/conversion-case-gujarat-police-said-60-crores-came-from-dubai-through-hawala-funding-was-done-to-103-mosques/143594/">धर्मांतरण
केस : गुजरात पुलिस ने कहा, दुबई से हवाला के जरिए आये 60 करोड़, 103 मस्जिदों को की गयी फंडिंग
केस : गुजरात पुलिस ने कहा, दुबई से हवाला के जरिए आये 60 करोड़, 103 मस्जिदों को की गयी फंडिंग
Leave a Comment