Search

कोयला तस्करी मामले में ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी, CID के एडीजी को प्रवर्तन निदेशालय का समन

 Kolkata :  प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा कोयला तस्करी मामले में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को समन भेजे जाने की सूचना है. साथ ही बंगाल सीआईडी के एडीजी ज्ञानवंत सिंह और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के वकील संजय बासु  को भी समन भेजा गया है. प्रवर्तन निदेशालय ने टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी को जांच में शामिल होने के लिए 6 सितंबर को तलब किया गया है.  उनकी पत्नी रूजीरा को ईडी ने 3 सितंबर को हाजिर होने को कहा है. इसे भी पढ़ें : धर्मांतरण">https://lagatar.in/conversion-case-gujarat-police-said-60-crores-came-from-dubai-through-hawala-funding-was-done-to-103-mosques/143594/">धर्मांतरण

केस :  गुजरात पुलिस ने कहा, दुबई से हवाला के जरिए आये 60 करोड़, 103 मस्जिदों को की गयी  फंडिंग

अभिषेक बनर्जी के पिता लीप्स एंड बाउंड प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों में शामिल हैं

ईडी के अनुसार अभिषेक बनर्जी और उनके परिवार के साथ संबंध रखने वाली दो कंपनियां लीप्स एंड बाउंड प्राइवेट लिमिटेड और लीप्स एंड बाउंड मैनेजमेंट सर्विसेज एलएलपी को लगभग 4.37 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन फंड के तौर पर मिले थे. यह पैसा एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के जरिए उन आरोपियों ने दिये थे जिनकी कोयला तस्करी मामले में जांच चल रही है. खबरों के अनुसार अभिषेक बनर्जी के पिता अमित बनर्जी लीप्स एंड बाउंड प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों में शामिल हैं. उनकी पत्नी रुजिरा भी अमित बनर्जी के साथ लीप एंड बाउंड मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड की निदेशक हैं. ईडी के अधिकारियों का आरोप है कि अवैध कोयला खनन मामले में मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल भ्रष्ट नेताओं ने साजिश के तहत फर्जीवाड़ा कर अलग-अलग व्यापारियों से फंड जमा किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp