Search

कोयला घोटाला मामले में ममता के भतीजे  सांसद अभिषेक बनर्जी, पत्नी रुजीरा को ED ने किया तलब

Kolkata : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आज गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजीरा को कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले की जांच में शामिल होने के लिए तलब किये जाने की खबर है. बता दें कि एजेंसी (ईडी)  ने अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को 21-22 मार्च को जांच में शामिल होने को कहा है. इसे भी पढ़ें : मसूरी">https://lagatar.in/pm-modi-told-civil-servants-in-mussoorie-understand-the-difference-between-file-and-field-the-pleasure-of-challenging-jobs-is-something-else/">मसूरी

में Civil Servants से पीएम मोदी ने कहा, फाइल और फील्ड के बीच का फर्क समझें , चैलेंजिंग जॉब का आनंद ही कुछ और होता है

अभिषेक बनर्जी ने 6 सितंबर, 2021 को  बयान दर्ज कराया था

इससे पूर्व अभिषेक बनर्जी ने 6 सितंबर, 2021 को ईडी अधिकारियों के सामने अपना बयान दर्ज कराया था. लगभग छह घंटे तक उनसे पूछताछ की गयी थी,, लेकिन जांच एजेंसी संतुष्ट नहीं हुई. सूत्रों के अनुसार  इसलिए उन्हें अपनी पत्नी के साथ फिर से तलब किया गया है. ईडी ने बनर्जी दंपती को अगले सप्ताह पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है. इसे भी पढ़ें :  उत्तरप्रदेश">https://lagatar.in/uttar-pradesh-yogi-government-will-distribute-free-ration-to-15-crore-people-till-the-lok-sabha-elections-accepting-the-winning-formula/">उत्तरप्रदेश

: लोकसभा चुनाव तक 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन बांटेगी योगी सरकार, मान रही जीत का फार्मूला

अदालत ने याचिका 11 मार्च को खारिज कर  दी थी

थोड़ा पीछे जायें तो  सितंबर 2021 में, बनर्जी दंपति ने अपने वकील के माध्यम से ईडी के समन के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष एक याचिका दायर की थी. लेकिन उन्हें राहस नहीं मिला.  अदालत ने याचिका  11 मार्च को खारिज कर  दी थी.   दंपति ने अपनी याचिका में कहा कि वे पश्चिम बंगाल में रहते हैं और उन्होंने इस आधार पर राहत मांगी है. इसे भी पढ़ें :  यूक्रेन">https://lagatar.in/ukraine-war-russia-bombs-drama-theater-fears-of-killing-a-large-number-of-women-and-children/">यूक्रेन

वॉर : रूस ने ड्रामा थिएटर पर बम बरसाये, भारी संख्या में महिलाओं और बच्चों के मारे जाने की आशंका

ईडी पीएमएलए के तहत किसी क्षेत्र में सीमित नहीं है

ईडी की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने उनकी दलील को चुनौती देते हुए अदालत को बताया था कि ईडी पीएमएलए के तहत किसी क्षेत्र में सीमित नहीं है. इस मामले की जांच सीबीआई और ईडी कर रही है.  दोनों एजेंसियां समानांतर जांच कर रही हैं.  सीबीआई में मामला पिछले साल नवंबर में दर्ज किया गया था.

ममता बनर्जी ने कहा, ईडी और सीबीआई भाई-भाई हैं  

बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करने का आरोप लगाया था. उन्होंने विधानसभा में कहा कि उनके नेताओं मलय घटक, अनुब्रत मंडल को सीबीआइ बुलाती है. अभिषेक की पत्नी, ससुर, सास और यहां तक कि दोस्तों को भी दिल्ली बुलाया गया. उन्होंने कहा था कि कभी मेरे भतीजे अभिषेक बनर्जी को तो कभी मलय घटक को तो कभी अणुव्रत मंडल को सीबीआई बुला रही है. इससे हम लोग डरने वाले नहीं हैं. इससे हमें रोका नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई भाई-भाई हैं तथा भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैंय उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अभी भी 50 साल तक रहेगी.

अरबों रुपये की कोयला तस्करी के घोटाले की हो रही है जांच

बता दें कि अरबों रुपये की कोयला तस्करी मामले की जांच में सामने आया है कि इसमें राज्य पुलिस का एक वर्ग और कुछ प्रभावशाली लोग शामिल हैं. ईडी इस मामले में कई पुलिस अधिकारियों से पूछताछ कर चुका है. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व डायमंड हार्बर से पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी से भी पूछताछ हो चुकी है. उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को भी ईडी ने पूछताछ के लिए अपने दिल्ली मुख्यालय में तलब किया था लेकिन उन्होंने यह कहते हुए इन्कार कर दिया था कि कोरोना के समय उनका कोलकाता से दिल्ली जाना संभव नहीं हो पायेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp