साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को ईडी का समन, 27 को पूछताछ के लिए बुलाया

रियल एस्टेट घोटाले से जुड़ा है मामला LagatarDesk : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता महेश बाबू एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म नहीं, बल्कि मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महेश बाबू को समन जारी कर उन्हें 27 अप्रैल को हैदराबाद स्थित अपने कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है. इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस की टेंशन बढ़ गयी है. फिलहाल महेश बाबू की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. क्या है मामला? जानकारी के अनुसार, ईडी हैदराबाद की एक रियल एस्टेट कंपनी साई सूर्या डेवलपर्स और सुराना ग्रुप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही है. इसी जांच के सिलसिले में महेश बाबू को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. कहा जा रहा है कि अभिनेता ने इन कंपनियों के रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स का प्रचार किया था. ईडी सूत्रों के अनुसार, महेश बाबू को साई सूर्या डेवलपर्स के विज्ञापन के लिए कुल 5.9 करोड़ रुपये दिये गये थे. इनमें से 3.4 करोड़ रुपये बैंकिंग चैनलों के जरिये, जबकि शेष 2.5 करोड़ रुपये नकद में दिये जाने की बात सामने आयी है. यही नकद लेन-देन अब जांच के घेरे में है.
Leave a Comment