Bokaro: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार की शाम बोकारो डीसी ऑफ़िस में सर्वे किया. सर्वे का उद्देश्य बोकारो भूमि घोटाले की जांच से संबंधित आवश्यक दस्तावेज लेना है. ईडी ने सर्वे के दौरान ईडी कार्यालय से ज़मीन के मामले में भेजे गये पत्रों को जब्त किया.
भूमि घोटाले की जांच के दौरान ईडी ने कल बोकारो के डीएफ़ओ, सीओ और पुरूलिया के सब रजिस्ट्रार के कार्यालय में सर्वे कर ज़मीन से जुड़े आवश्यक दस्तावेज जब्त किये थे. बोकारो भूमि घोटाले के सिलसिले में उपायुक्त कार्यालय से पत्राचार किये गये हैं.
ईडी को मामले की जांच में इन पत्रों और दस्तावेज की भी ज़रूरत है. इस बात के मद्देनजर ईडी की टीम ने बुधवार की शाम डीसी ऑफ़िस का सर्वे किया.
इसे भी पढ़ें- खड़गे व राहुल ने अमित शाह से फोन पर की बात, स्थिति की जानकारी ली