Search

NRHM घोटाले के आरोपी प्रमोद सिंह के घर पर ED का सर्वे

Ranchi: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एनआरएचएम घोटाले के आरोपी प्रमोद सिंह के धनबाद स्थित घर पर सर्वे किया. सर्वे के दौरान ईडी को प्रमोद सिंह द्वारा अर्जित अतिरिक्त संपत्ति की जानकारी मिली. मामले की जांच के दौरान इडी द्वारा अब तक प्रमोद सिंह की 1.63 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त की जा चुकी है. ईडी ने 18 फरवरी 2025 को एनआरएचएम घेटाले में प्रमोद सिंह को गिरफ्तार किया था. रिमांड के दौरान हुई पूछताछ में उसके चल अचल संपत्ति में किये गये अतिरिक्त निवेश की जानकारी मिली थी. पूछताछ में मिली सूचनाओं के आलोक में ईडी ने प्रमोद सिंह घर पर सर्वे किया और निवेश से संबंधित सबूत जुटाए. प्रमोद सिंह एनआरएचएम में कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त था. उसे अकाउंटेंट का काम दिया गया था. इस पद पर काम करते हुए उसने एनआरएचएम का 9.5 करोड़ रुपये अपने रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर कर लिया था. बाद में उनसे पैसे लेकर गाड़ियां खरीदी और अचल संपत्ति में निवेश किया था. ईडी ने सीबीआइ द्वारा एनआरएचएम घोटाले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर इसीआइआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. इसे भी पढ़ें -सदन">https://lagatar.in/cm-in-the-house-we-do-what-we-say-the-amount-of-mainayan-scheme-will-be-released-before-holi/">सदन

में CM – जो कहते हैं, वह करते हैं, होली से पहले जाएगी मंईयां योजना की राशि

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp