Search

साहिबगंज डीसी से पूछताछ कर रही है ईडी टीम, विनोद सिंह के घर मंगाया प्रिंटर

Ranchi : साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है. ईडी की टीम बुधवार को डीसी रामनिवास यादव के आवासीय कार्यालय पहुंची है. आवासीय कार्यालय में कई कागजात की जांच के बाद डीसी ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. उनसे क्या बातचीत हुई, इस मामले में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आयी है. लेकिन बताया जा रहा है कि अवैध खनन से जुड़ी मामले में पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा ईडी की टीम पत्थर व्यवसायी कन्हैया खुडानिया से भी पूछताछ कर रही है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/printer.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसके अलावा विनोद सिंह के घर प्रिंटर मंगवाया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि विनोद सिंह के घर से कुछ जरूरी दस्तावेज मिले हैं. गौरतलब है कि 8 जुलाई 2021 को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक साथ साहिबगंज जिले के 18 ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया था. जहां से कुछ लोगों के घर से मोटी रकम भी मिलने की बात सामने आई थी. जांच के इस क्रम बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित कई लोग के अवैध खनन के आरोप में पूर्व में जेल जा चुके हैं. इसे भी पढ़ें -ED">https://lagatar.in/yogendra-tiwari-used-7-mobile-phones-to-avoid-ed-deleted-cctv-and-mobile-data-before-the-raid/">ED

से बचने के लिए 7 मोबाइल यूज करता था योगेंद्र तिवारी, रेड से पहले डिलीट कर दिया CCTV व मोबाइल डाटा
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp