Ranchi/Sahibganj : 1000 करोड़ रूपये के अवैध खनन घोटाले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रही है. इसी जांच क्रम में बुधवार को रांची से साहिबगंज पहुंची ईडी टीम जिला खनन ऑफिस में छापेमारी कर रही है. चार सदस्यीय टीम जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार के ऑफिस में पहुंची. जहां कागजातों की जांच शुरू की गयी है. छापेमारी के दौरान ईडी द्वारा द्वारा मंडरो सीओ को भी बुलाया गया है.
इसे भी पढ़ें – सासाराम में जल्द खोले जाएंगे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर, इंटरनेट रहेगा बंद
ईडी ने दो क्रशर प्लांट को तत्काल फ्रीज कर दिया था
ईडी ने बीते 26जुलाई 2022 को मंडरो अंचल के मारीकुटी मौजा में चल रहे मां अंबे स्टोन वर्क्स के दो क्रशर प्लांट को तत्काल फ्रीज कर दिया था. दोनों प्लांट दाग नंबर 52, 53 पर हैं. प्लांट का प्रोपराइटर पवित्र कुमार यादव बताया जाता है. पवित्र छोटू यादव का भाई भी है. इन दोनों कसर प्लांट को दुर्गाबाड़ी ओपी थाना की अभिरक्षा में सौंप दिया गया था. पुलिस ने क्रशर प्लांट की देखरेख के लिए पुलिस जवानों की तैनाती भी कर दी थी. इस कार्रवाई के दौरान ईडी के हाथ कई महत्त्वपूर्ण दस्तावेज लगे हैं. ईडी को यह भी पता चला है कि कुछ लोग बड़ा क्रशर प्लांट स्थापित कर कम उत्पादन दिखाकर धड़ल्ले से राजस्व की चोरी करते थे. ऐसे कुछ प्लांट को तत्काल ईडी ने चिन्हित किया है. ईडी की जांच में लीज एरिया से बाहर जाकर पत्थर उत्खनन करने का मामला भी सामने आया है.
इसे भी पढ़ें – चतरा मुठभेड़ में घायल 5 लाख का इनामी नंदकिशोर यादव समेत 4 नक्सली गिरफ्तार, हथियार भी बरामद