Search

सेना की 4.55 एकड़ जमीन समेत रांची में दो दर्जन से अधिक बड़े प्लॉट की खरीद-बिक्री की जांच करेगी ईडी

Ranchi : बरियातू रोड स्थित सेना कैंप की 4.55 एकड़ जमीन समेत राजधानी रांची में दो दर्जन से अधिक बड़े प्लॉट की खरीद-बिक्री की जांच ईडी करेगी. जानकारी के मुताबिक ईडी ने इसको लेकर कागजात खंगालना शुरू कर दिया है. ईडी जमीन के पक्षकारों से भी पूछताछ करेगी. गौरतलब है क‍ि 14 लोगों को साल 2019 में सेना के कब्जे वाली 4.46 एकड़ जमीन बेची गई थी. संबंधित जमीन रांची के बरियातू रोड स्थित बड़गाई अंचल के मोरहाबादी मौजा में है. जमीन का खाता नंबर 557 है और जमीन का कुल रकबा 4.46 एकड़ है. इस जमीन को बेचने वाले का नाम जयंत कर्नाड है. वह जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के 7 रिवर व्यू इंक्लेव के निवासी हैं. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-womens-commission-how-to-get-justice-even-the-envelopes-of-the-complaint-do-not-open/">झारखंड

महिला आयोग : कैसे मिलेगा न्याय, कंप्लेन के लिफाफे तक नहीं खुलते

कौन थे सेना के कब्जे वाले भूमि के खरीदार

राजस्व रिकॉर्ड की पंजी-टू में यह भूमि मुजेश्वर लक्ष्मण राव के पुत्र मुनजेश्वर मुकुद राव के नाम से दर्ज है. वर्ष 1960-61 में दाखिल खारिज वाद संख्या 1298 आर-26/60-61 दर्ज है. जिसे जंयत कर्नाड ने 2019 में बेचा. जयंत कर्नाड ने इस भूमि को मुनजेश्वर मुकुद राव का वार‍िस बताते हुये गलत तरीके बेचा है. वहीं उक्त भूमि पर सेना अपना दावा कर रही है. रजिस्ट्री, डीड रद्द करने के लिए सेना ने रांची उपायुक्त रांची को पत्र लिखा है. इसे भी पढ़ें : बिहारः">https://lagatar.in/bihar-firing-entered-the-house-in-bettiah-seven-people-were-shot/">बिहारः

ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल उठा बेतिया, घर में घुसकर सात लोगों को मारी गोली

 जानें जयंत कर्नाड ने जिन 14 लोगों को बेचा जमीन

नाम डिसमिल
ज्ञानेंद्र कुमार सिंह 11.5 डिसमिल
हरि शंकर परश्रामपुरी 33.6 डिसमिल
प्रमोद कुमार पराशरामपुरिया 47.84 डिसमिल
हरि शंकर पराशरामपुरिया 47.84 डिसमिल
जानकी देवी 15 डिसमिल
माया केजरीवाल 53.71 डिसमिल
रजनी देवी 15 डिसमिल
सपना भारती 15 डिसमिल
सुधांशु कुमार सिंह 15 डिसमिल
दीपशिखा धानुका 53.71 डिसमिल
राजकिशोर साहू 15 डिसमिल
राजकिशोर साहू एक अन्य डीड 43 डिसमिल
शांति साव 15 डिसमिल
प्रेरणा सोनी 15 डिसमिल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp