: आठ महीने बाद जेल से निकली पूजा सिंघल, पति आए थे लेने जेल गेट
ईडी ने पत्र लिखकर प्रबंधन को दी जानकारी
ईडी ने मंगलवार को रिम्स निदेशक को पत्र लिखकर पिछली घटनाओं के बारे में बताया, जब पंकज मिश्रा को न्यायिक हिरासत के दौरान रिम्स में अक्सर लोगों से मिलने की अनुमति दी गई थी. पंकज मिश्रा ने अपने खिलाफ जांच को प्रभावित करने के लिए फोन भी किए. ईडी ने लिखे पत्र में कहा है कि जानकारी मिली है कि अवैध खनन घोटाले के विचाराधीन कैदी पंकज मिश्रा वर्तमान में न्यायिक हिरासत में एक बार फिर इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया है. पिछली बार पर जब वह रिम्स में थे, तो उनके खिलाफ गंभीर शिकायतें मिली थीं. फोन करने के साथ ही लोगों से मिलने की जानकारी तक सामने आयी थी. पत्र में कहा गया है, पिछली बार रिम्स में इलाज कराने के दौरान पंकज मिश्रा ने कॉटेज में पुलिस अधिकारियों और आम लोगों से मुलाकात की. वह खुलेआम मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था. ऐसा रिम्स प्रबंधन की मिलीभगत के बिना संभव नहीं था. ईडी ने रिम्स प्रबंधन को आगाह किया है कि वह सुनिश्चित करे कि इस बार पिछली बार जैसी पुनरावृत्ति नहीं होगी. पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि जेल मैनुअल के उल्लंघन और विचाराधीन कैदी द्वारा जांच को प्रभावित के लिए रिम्स प्रबंधन ही उत्तरदायी होगा. ऐसे में एजेंसी रिम्स के खिलाफ कार्रवाई करेगी. इसे भी पढ़ें - असिस्टेंट">https://lagatar.in/assistant-town-planner-appointment-case-hc-told-jpsc-take-instructions-from-the-government-next-hearing-on-11th/">असिस्टेंटटाउन प्लानर नियुक्ति मामला : HC ने JPSC को कहा- सरकार से निर्देश लें, 11 को अगली सुनवाई [wpse_comments_template]

Leave a Comment