Ranchi: पत्रकार से जमीन कारोबारी बने कमलेश कुमार की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद एजेंसी ने उसे कड़ी सुरक्षा के बीच रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ़ मनी लाउंड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में उसे पेश किया. जिसके बाद एजेंसी की ओर से विशेष लोक अभियोजक ने कोर्ट से यह आग्रह किया कि कमलेश से पूछताछ के लिए रिमांड अवधि को विस्तार दिया जाए. कोर्ट ने ED को कमलेश को 4 दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ के लिए अनुमति दी है. बता दें कि लैंड स्कैम से जुड़े केस में ईडी ने पिछले महीने कमलेश के घर पर छापेमारी की थी. जिसमें उसके घर से एक करोड़ रूपये कैश और 100 कारतूस बरामद हुए थे. ED की पूछताछ के बाद में कमलेश को शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार किया था.
इसे भी पढ़ें – Adityapur : बिल्डर के केयर टेकर का अपहरण कर पीटा, घायल
Leave a Reply