Search

मंत्री आलमगीर के OSD संजीव और जहांगीर से 13 मई तक राज उगलवायेगी ED, कोर्ट ने दी इजाजत

Ranchi :  इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) की टीम ने मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर को सोमवार की देर रात गिरफ्तार करने के बाद आज मंगलावर को कोर्ट में पेश किया. एजेंसी ने रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट से संजीव लाल और जहांगीर से पूछताछ करने के लिए दस दिनों की रिमांड मांगी है. जिसके बाद कोर्ट ने सात दिनों की रिमांड की मंजूरी दी.

ईडी ने जहांगीर के घर से 35.23 करोड़ नगद किये थे बरामद 

बता दें कि ईडी ने सोमवार की सुबह मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल समेत कई अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी, जो देर रात तक चली. इस दौरान संजीव लाल के सहायक जहांगीर के घर से ईडी ने 35.23 करोड़ नगद बरामद किये थे. वहीं संजीव लाल के करीबी बिल्डर मुन्ना सिंह के यहां से तीन करोड़ बरामद हुए. वहीं आज दूसरे दिन ईडी सात नये ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp